नमस्कार! आज हम जानेंगे की Online Bank Statement Kaise Nikale। बैंक स्टेटमेंट एक ऐसा डॉक्युमनेट है जो आपको बहत सरे जगह पर डरकर परता है जैसे की Home Loan, Car Loan, Bike Loan, Tax, GST जैसे और भी बहत सरे कामो के लिए, और इसे बैंक से निकलना बहती कठिन काम था जैसे की बैंक के लाइन में खरा रहना कोई कठिनसा फॉर्म भरना इत्यादि। तो अबसे चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है आज हम आपको सरे बैंक से Online Bank Statement कैसे निकला जाता है ये बताएँगे जो आप अपने मोबाइल से ही निकल पाएंगे उसके लिए कुछ Steps को फॉलो करना परता है।
सभी बैंक का Bank Statement निकलने का प्रोसेस लगभग एक जैसाही होता है फिर भी हम आपको आपको सारा कुछ एकदम अच्छे से step-by-step बताएँगे पर उससे पहले ये जानना बहत जरुरी है की ये Bank Statement होता किया है।
Table of Contents
Bank Statement क्या होता है?
Bank Statement आपके बैंक अकाउंट का एक डिटेल्ड रिकॉर्ड होता है जिसमें हर लेन-देन की जानकारी मिलती है कब पैसे जमा हुए कितने निकाले गए, और किस तारीख को कौन-सा ट्रांजेक्शन हुआ। ये statement ना केवल आपके खर्चों और बचत का हिसाब रखता है बल्कि बड़े फाइनेंसियल डिस्कशन में भी काम आता है। जैसे लोन अप्लाई करते समय बैंक आपकी फाइनेंसियल स्थिति चेक करने के लिए आपका बैंक स्टेटमेंट देखता है ताकि ये समझ सके कि आप लोन चुकाने के लिए काबिल है या नही।
Tax और GST फाइलिंग के समय भी बैंक स्टेटमेंट बहुत महत्वपूर्ण होता है। ये आपकी इनकम और खर्चों की सही जानकारी देकर सही तरीके से टैक्स रिटर्न दाखिल करने में मदद करता है। खासकर बिजनेस के लिए GST फाइलिंग में, स्टेटमेंट से यह साबित होता है कि आपका रेवेन्यू और टैक्स पेमेंट्स सही हैं। कुल मिलाकर, बैंक स्टेटमेंट आपकी फाइनेंशियल लाइफ का एक अहम हिस्सा है, जिसे आप आसानी से ऑनलाइन एक्सेस कर सकते है। तो आइये अब जान लेते है की कैसे ऑनलाइन बैंक स्टेटमेंट कैसे निकल सकते है यो भी आसान तरीके से।
Mobile Se Online Bank Statement Kaise Nikale SBI
SBI का Online bank statement निकाल ना उतना भी कठिन काम नहीं है जितना आप सोच रहे है ये बहती आसान है। Mobile से Online Bank Statement निकालने के लिए आपको YONO SBI App को अपने फ़ोन में डाउनलोड करना पड़ेगा उसके बाद Login करके Account Section में जेक अपना SBI Bank Ka Statement निकलना परता है। अगर आपके पास Username और Password नहीं है तो उसके लिए हमने निचे अच्छे से समझाया है उसे भी पर सकते है और अगर पहले से है तो आइये अच्छे से Step-by-step जान लेते है की sbi बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले। Sbi बैंक स्टेटमेंट निकलने के लिए
- सबसे पहले YONO SBI App को Playstore से इनस्टॉल करके ओपन करलेना है।
- उसके बाद आपको Register बटन पर क्लिक करदेना है।
- अब आपको SIM सेलेक्ट करने के लिए बोलेगा आप SBI Bank से लिंक हुआ नंबर की SIM को सेलेक्ट करके Next पर क्लिक करदेना है।
- अब आपको आपका Username और Password दाल कर Login करलेना है।
- Login करते ही आपके सामने आपका अकाउंट दिखने लगेगा।
- उसके बाद आपको अपने Account ऑप्शन पर क्लिक करदेना है।
- उसके बाद Savings पर चले जाना है और Transaction पर क्लिक करदेना है।
- अब आपको कुछ recent किये गए Sbi ट्रांसक्शन दिखने लगेगा।
- अब पको ऊपर Filter Icon पर क्लिक करदेना है और 6 Month पे टिक करदेना ही।
- अब आपके सामने पिछले 6 महीने की Sbi बैंक स्टेटमेंट निकला जायेगा।
- इसे आप Download भी कर पाएंगे और अपने Register Mail ID पर भी ले सकते है।
- उसके लिए आपको ऊपर छोटे से Download आइकॉन पर क्लिक करके सीधा डाउनलोड कर पाएंगे और Mail आइकॉन पर क्लिक करके अपने रजिस्टर मेल आईडी पर वेग सकते है।
Bank Statement डाउनलोड करने के बाद उसे देखने के लिए आपको एक Password देना परता है जो है आपका जनम तारीख का पहला 4 अंक उसके बाद @ फिर Mobile Number की आखरी 4 नंबर डालना परता है। उदाहरण के लिए – आपका जनम तारीख है 9th(09) अगस्त (08) और आपका मोबाइल नंबर है 1234567890 तो आपका Password होगा 0908@7890।
YONO SBI App Me Register Kaise Kare
- सबसे पहले अपने मोबाइल पर YONO SBI App को इंस्टॉल कर लेना है उसके बाद इसे ओपन करें। योनो ऐप ओपन करने पर आपको दो ऑप्शन मिलता है
- Existing SBI Customer
- New to SBI
- यदि आपके पास पहले से एसबीआई अकाउंट है तो “Existing SBI Customer” ऑप्शन को सिलेक्ट करना पड़ेगा।
- उसके बाद आपके मोबाइल में जितने भी सिम कार्ड लगे होंगे वो दिखाई देंगे।
- उसके बाद जिस मोबाइल नंबर को आपने अपने बैंक अकाउंट के साथ रजिस्टर किया हुआ है, उस सिम कार्ड को सिलेक्ट करना है।
- यह सुनिश्चित करें कि वह सिम कार्ड उसी मोबाइल में लगा हो, जिसमें आप रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं।
- सिलेक्ट करने के बाद “Next” पर क्लिक करें।
- अब आपको “Register for YONO with my ATM Card” या “Register with Account Details” में से एक ऑप्शन चुनना होगा।
- यदि आपके पास एटीएम कार्ड है, तो पहले ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
- अब अपना अकाउंट नंबर, डेट ऑफ बर्थ और अन्य आवश्यक डिटेल्स इंटर करें।
- फिर “Next” पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP (वन-टाइम पासवर्ड) भेजा जाएगा।
- OTP इंटर करके “Submit” पर क्लिक करें।
- अब आपको अपना ट्रांजैक्शन राइट सिलेक्ट करना होगा।
- “Full” ऑप्शन को सिलेक्ट करें और “Next” पर क्लिक करें।
- अब आपको अपने एटीएम कार्ड का 16 डिजिट का नंबर और उसके आखिरी 6 डिजिट्स इंटर करने होंगे।
- इसके बाद अपने एटीएम पिन को इंटर करें और “Submit” पर क्लिक करें।
- अब आपको एक यूजरनेम और पासवर्ड क्रिएट करने के लिए कहा जाएगा।
- यूजरनेम कम से कम 3 और अधिकतम 20 कैरक्टर का हो सकता है जिसमें नंबर्स और लेटर्स दोनों शामिल हों।
- पासवर्ड 8 से 20 कैरक्टर का होना चाहिए, जिसमें डिजिट्स, लेटर्स और स्पेशल कैरक्टर (जैसे @, #, $) शामिल हों।
- पासवर्ड क्रिएट करने के बाद “Confirm” पर क्लिक करें।
- अब आपको 6 डिजिट का मोबाइल पिन (MPIN) सेट करने के लिए कहा जाएगा।
- इस पिन के सेट होने के बाद आपको बार-बार यूजरनेम और पासवर्ड इंटर करने की जरूरत नहीं होगी।
- MPIN सेट करें, फिर “Next” पर क्लिक करे।
- अब आपके मोबाइल नंबर पर फिर से एक OTP भेजा जाएगा।
- इसे इंटर करें और “Submit” पर क्लिक करें।
- इस तरह आपका योनो ऐप में रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक पूरा हो जाएगा।
- अब आप “Login” पर क्लिक करके अपने अकाउंट में लॉगिन कर सकते हैं।
- उसके बाद 6 डिजिट का MPIN इंटर करें और तुरंत लॉगिन करें।
- यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन यदि आपने MPIN सेट नहीं किया है, तो आप यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन कर सकते हैं।
- अब आप योनो ऐप के माध्यम से अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं, क्विक पे कर सकते हैं, और अन्य बैंकिंग सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं।
BOB Bank Statement Kaise Nikale Online and Offline
Bank of Baroda (BOB) से बैंक स्टेटमेंट निकालने के कई तरीके होते है। आप बैंक ब्रांच जाकर, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, या एटीएम के जरिए अपना स्टेटमेंट निकाल सकते हैं। यहाँ पर मैं आपको इन सभी तरीकों के बारे में विस्तार से बता रहा हूँ:
1. बैंक ब्रांच से स्टेटमेंट निकालना
यदि आप बैंक ब्रांच जाकर अपना स्टेटमेंट निकालना चाहते है तो आपको बस अपने नजदीकी बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में जाना होगा। वहाँ आप बैंक अधिकारी से अपनी पासबुक अपडेट कराने या स्टेटमेंट प्रिंट करवाने की रिक्वेस्ट कर सकते है।
2. इंटरनेट बैंकिंग से Online Bank Statement Kaise Nikale
यदि आपके पास बैंक ऑफ बड़ौदा का इंटरनेट बैंकिंग खाता है तो आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते है
- BOB की इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाएं और अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
- लॉगिन करने के बाद “Accounts” सेक्शन पर जाएं।
- अब “Account Statement” ऑप्शन को चुनें।
- यहाँ पर आपको अपने अकाउंट नंबर को सेलेक्ट करना होगा और डेट रेंज चुननी होगी, जिस दौरान का स्टेटमेंट चाहिए।
- इसके बाद “View” या “Download” पर क्लिक करके अपना स्टेटमेंट देखें या PDF फॉर्मेट में डाउनलोड करें।
3. मोबाइल बैंकिंग से Online Bank Statement Kaise Nikale
बैंक ऑफ बड़ौदा के मोबाइल बैंकिंग ऐप (BOB World) के जरिए भी आप अपना स्टेटमेंट निकाल सकते है
- सबसे पहले BOB World ऐप को ओपन करें और अपने क्रेडेंशियल्स से लॉगिन करें।
- उसके बाद “Accounts” सेक्शन पर जाएं।
- अब “Account Statement” ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
- अब डेट रेंज सेट करें जितने दिनका बैंक स्टेटमेंट निकालना है।
- उसके बाद “View” या “Download” पर क्लिक करके BOB की बैंक स्टेटमेंट निकालिये।
4. एटीएम से बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले
यदि आप पास के एटीएम में जाकर मिनी स्टेटमेंट देखना चाहते है तो आप सबसे पहले
- बैंक ऑफ बड़ौदा के किसी भी एटीएम में अपना डेबिट कार्ड डालें और पिन डालें।
- उसके बाद “Mini Statement” ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
- उसके बाद एटीएम स्क्रीन पर आपकी लेटेस्ट 5-10 ट्रांजेक्शन दिखाई देगा जिसे आप स्क्रीन पर देख पाएंगे और उसे रसीद के रूप में प्राप्त कर सकते है।
5. ईमेल के जरिए Online Bank Statement Kaise Nikale
यदि आप ईमेल के जरिए मासिक बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करना चाहते है तो आप अपने बैंक शाखा में जाकर या इंटरनेट बैंकिंग से ईमेल स्टेटमेंट की सुविधा को एक्टिवेट कर सकते हैं। इसके बाद हर महीने आपके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर आपका बैंक स्टेटमेंट भेज दिया जाएगा।
6. WhatsApp से ऑनलाइन बैंक स्टेटमेंट कैसे निकले
Bank of Baroda अब WhatsApp बैंकिंग की सुविधा भी प्रदान करता है जिससे आप WhatsApp के जरिए अपना बैंक स्टेटमेंट निकल सकते है। इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से बैंक ऑफ बड़ौदा के WhatsApp नंबर पर ‘Hi’ भेजना होगा और फिर स्टेप्स को फॉलो करके अपना बैंक स्टेटमेंट निकल सकते है।
Online Bank Statement Kaise Nikale PNB
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) से बैंक स्टेटमेंट निकालने के कई तरीके हैं। आप PNB ब्रांच जाकर, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग ऐप, एटीएम, या SMS बैंकिंग के जरिए अपना बैंक स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं। PNB ऑनलाइन बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है
1. बैंक की शाखा (Brunch) से Pnb स्टेटमेंट कैसे निकले
यह सबसे आसान तरीका है खासकर उनके लिए जो तकनीक में बहुत माहिर नहीं है बस आप अपने नजदीकी PNB बैंक की शाखा में जाएं। वहां पर बैंक के अधिकारी से कहें कि आपको अपने बैंक खाते का स्टेटमेंट चाहिए। बैंक अधिकारी आपकी जानकारी की पुष्टि करके आपको बैंक स्टेटमेंट प्रिंट करके दे देंगे।
2. इंटरनेट बैंकिंग से Online Bank Statement Kaise Nikale PNB
PNB से Online Bank Statement निकालने के लिए
- सबसे पहले PNB की इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट https://netbanking.netpnb.com/ पर जाये।
- अपने यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करे।
- उसके बाद “Accounts” सेक्शन पर जाये।
- उसके बाद “Account Statement” ऑप्शन पर क्लिक करे।
- अब अपना खाता नंबर चुनें और उस समय अवधि को चुनें जिसका स्टेटमेंट चाहिए (जैसे पिछले महीने का पिछले 6 महीने का ऐसे)।
- उसके बाद “View” या “Download” पर क्लिक करे।
- अब आप आपके बैंक स्टेटमेंट PDF में डाउनलोड कर सकते है या स्क्रीन पर देख सकते है।
3. PNB मोबाइल बैंकिंग ऐप से Online Bank Statement Kaise Nikale
अगर आपके पास स्मार्टफोन है और आप PNB का मोबाइल ऐप इस्तेमाल करते है तो PNB App से Online Bank Statement निकलने के लिए
- सबसे पहले पीएनबी बैंक की PNB ONE ऐप को अपने फोन में ओपन करलेना है।
- उसके बाद आपका 4digit Mpin दाल कर लॉगिन करलेना है।
- अब आपको एकदम निचे के तरफ चले जाना है और mPassbook ऑप्शन पर क्लिक करदेना है।
- अब आपको अपना बैंक अकॉउंट चुन लेना है और Transaction Period ऑप्शन पर क्लिक करदेना है।
- उसके बाद From date में आप जितने दिनसे स्टेटमेंट चाहते है और To Date में जितना दिन तक का स्टेटमेन्ट चाहते है उसे चुन लेना है।
- अब आपको आपका बैंक स्टेटमेंट निकल जायेगा आप इसे निचे Download PDF ऑप्शन पर क्लिक करके डाउनलोड भी कर पाएंगे।
Note: PNB अप्प से स्टेटमेंट निकलने के लिए आप सिर्फ १ साल कही स्टेटमेंट निकल सकते हो एक बार में। तो जब आप डेट को चुनना तब धियान रहे की आपका दिया हुआ डेट १ साल का हो।
4. एटीएम से मिनी बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले
ये तरीका सबसे आसान है बैंक स्टेटमेंट निकालने का अगर आप पास के एटीएम में जाकर मिनी स्टेटमेंट निकालना है चाहते हैं तो
- नजदीकी PNB एटीएम में जाकर अपना डेबिट कार्ड डाले।
- पिन डालने के बाद “Mini Statement” ऑप्शन को चुने।
- आपको स्क्रीन पर आपकी लेटेस्ट 5-10 ट्रांजेक्शन्स दिख जाएंगी। आप इसे प्रिंट भी कर सकते है।
5. SMS से बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले
यदि आपके पास स्मार्टफोन नहीं है तो आप SMS भेजकर भी बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते है उसके लिए
- सबसे पहल अपने मोबाइल SMS जहा से करते है उसमे जाइये
- अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से PNB के SMS बैंकिंग नंबर पर एक SMS भेजें।
- जैसे की “MINSTMT <space> अकाउंट नंबर के अंतिम 4 अंक” टाइप करें और भेज दे।
- कुछ ही सेकंड में आपको SMS से आपकी आखिरी बैंक स्टेटमेंट की जानकारी मिल जायेगा।
6. WhatsApp Se Bank Statement Kaise Nikale
आजकल PNB ने WhatsApp बैंकिंग सुविधा भी शुरू की है जो काफी आसान है। WhatsApp से Bank Statement निकलने के लिए
- सबसे पहले अपने मोबाइल पर Whatsapp को खोल ले
- उसके बाद अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से PNB के WhatsApp नंबर +91-9264092640 पर ‘Hi’ लिखकर भेजें।
- आपको कुछ ऑप्शन देखने को मिलेंगे उनमें से “Account Statement” ऑप्शन को चुन लेना है।
- उसके बाद डेट रेंज चुनें बस आपका बैंक स्टेटमेंट WhatsApp पर ही निकल जायेगा।
तो आपको आज पता चल गया है की Online Bank Statement Kaise Nikale। हमारे दिए गए इन तरीके का इस्तेमाल करके आप बहत आसानी से अपना बैंक स्टेटमेंट ऑनलाइन निकल सकते है। अगर आपको कोई भी दिक्कत आरहा है तो आप हमसे Contact कर सकते है। आपको अगर इस लेख से कुछ नया जानने को मिला है तो इसे अपने दोस्त और करीबी से साझा कर सकते है। आप कोसे तरीके इस्तेमाल करके अपना ऑनलाइन स्टेटमेंट निकले हमें कमेंट में बता सकते है।
धन्यवाद!