Huawei Nova Flip: 3 दिन में 50 हजार बिक गया ये फ़ोन मार्किट में मच गई हलचल आपको भी जानना चाहिए सारा कुछ

Spread the love

हुआवे ने हाल ही में अपना नया फ्लिप फोन Huawei Nova Flip लॉन्च किया है, जो इस महीने बाजार में आया है। इस फोन को लोगों ने काफी पसंद किया है, जिससे लॉन्च के ३ दिन के अंदर ही इसके ५०,००० से ज्यादा यूनिट्स बिक चुके हैं। यह आंकड़ा पिछले साल के फ्लिप फोन की बिक्री से 85% ज्यादा है। इस फोन में 12 जीबी तक की RAM और दो डिस्प्ले दिए गए हैं, जो इसे और भी खास बनाते हैं। फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 66 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद है।

और पढ़िए  Huawei Mate XT Triple Display Smartphone: भारत में कब आएगा ये अजूबा? जानिए सारा कुछ

Huawei Nova Flip के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Huawei Nova Flip फोन में 1136×2690 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला 6.94-इंच का LTPO OLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 1200 निट्स की पिक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है। इसके अलावा, फोन में 480×480 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला 2.14 इंच का सेकेंडरी डिस्प्ले भी मौजूद है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।

हुआवे के इस फ्लिप स्मार्टफोन में 12 जीबी तक की रैम और 1 टेराबाइट तक की इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें Kirin 8000 का इस्तेमाल किया गया है। फोटोग्राफी के लिए इस डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।

और पढ़िए  ये रहा Xiaomi 15 Ultra Smartphone का फर्स्ट लुक! फीचर्स जान कर आपभी तंग रहे जायेंगे

पावर बैकअप के लिए फोन में 4400mAh की बैटरी दी गई है, जो 66 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बायोमेट्रिक सुरक्षा के लिए इस फ्लिप स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह फोन HarmonyOS 4.2 पर चलता है।

Huawei Nova Flip की कीमत

Huawei Nova Flip की शुरुआती कीमत 5288 युआन (लगभग 62,000 रुपये) रखी गई है। यह फोन न्यू ग्रीन, साकुरा पिंक, ज़ीरो व्हाइट, और स्टाररी ब्लैक जैसे तीन रंगों में उपलब्ध है। हालां की ये फ़ोन अभी तक इंडिया में लांच नहीं हुआ है तो इसकी इंडिया की कीमत आपको अभी नहीं बता पा रहे हे। अगर ये फ़ोन इंडिया में लांच होता है तो सबसे पहले हम आपको अपडेट दे देंगे।

और पढ़िए  Redmi A3x Launch In India: आम आदमीओ के लिए सबसे सस्ता फ़ोन ला रहा है Redmi जानिए सारा कुछ

यह फोन अपने धांसू फीचर्स और आकर्षक डिज़ाइन के साथ मार्केट में तहलका मचा रहा है। इसके फ्लिप डिज़ाइन और दमदार स्पेसिफिकेशन्स ने इसे ग्राहकों के बीच काफी पॉपुलर बना दिया है।


Spread the love