Tecno SPARK Go 1 Smartphone: ₹7000 रुपए में Apple जैसा फोन होगा आपके भी हातमे जो की पानी में भी चलेगा मस्त

Spread the love

मार्केट में आ गया है एक नया धांसू स्मार्टफोन Tecno SPARK Go 1 इसे आप मार्केट का सबसे सस्ता स्मार्टफोन भी बोल सकते है। जिसमें आपको बहुत ही बढ़िया फीचर्स मिलेंगे वह भी एकदम सस्ते कीमत में। यह फोन एकदम महंगे वाले लुक के साथ आता है जिससे आपको पता नहीं चलेगा कि यह Apple का फोन है या Techno का। तो आईए देखते हैं लुक्स के अलावा क्या-क्या है इस स्मार्टफोन में।

Tecno SPARK Go 1 Smartphone डिजाइन

फोन का डिजाइन काफी अच्छा है खासकर इसका कैमरा मॉड्यूल जो की Apple iPhone के जैसाही देखने में है। बैक पैनल की बात करें तो यहां पर मैट फिनिशिंग का उपयोग किया गया है जिससे फिंगरप्रिंट के निशान जल्दी नहीं आते। बैक पैनल पॉलीकार्बोनेट का है लेकिन क्वालिटी अच्छी है और फोन हाथ में पकड़ने पर मजबूत लगता है और एक अमीरों वाला अनुभव देता है।

और पढ़िए  Moto G85 July 2024: लॉन्च डेट की जानकारी, कीमत, और स्पेसिफिकेशन्स - Motorola India

Display and Speker

टेक्नो स्पार्क गो १ में 6.67 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। ब्राइटनेस के लिए इसमें 480 निट्स का सपोर्ट है जो इंडोर और आउटडोर दोनों जगहों पर ठीक-ठाक काम करता है। फोन के निचले हिस्से में ड्यूल स्पीकर और टाइप-सी पोर्ट मिलते है साथ ही 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया गया है। इस प्राइस रेंज में ड्यूल स्पीकर होना एक प्लस पॉइंट है और साउंड क्वालिटी भी अच्छी है।

Tecno SPARK Go 1 Camera Test

अब बात करते हैं कैमरा की तो इसमें पीछे की तरफ आपको 13MP का मेन सेंसर मिलता है जो कि LED फ्लैश के साथ आता है। कैमरा मॉड्यूल एकदम apple का जैसा है जो फोन को एक प्रीमियम लुक देता है। मैंने कुछ फोटो सैंपल लिए तो पाया कि कैमरा नेचुरल कलर्स के साथ ठीक-ठाक डिटेल्स फोटो निकालता है। 8MP का फ्रंट कैमरा भी आपको मिल जाता है जो कि सेल्फी के लिए ठीक है। बैक कैमरा 1080p में वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है जो कि बजट फोन के हिसाब से बहती बढ़िया बाद है।

और पढ़िए  ASUS Zenfone 12 Ultra: दमदार फीचर्स और प्रीमियम डिजाइन के साथ हुआ ग्लोबल लॉन्च

Tecno SPARK Go 1 Processor और Battery

Tecno Spark Go 1 में Mediatek Helio G37 चिपसेट दिया गया है, जो कि डे-टू-डे यूज के लिए अच्छा परफॉरमेंस देता है। इसमें आपको 4GB रैम और 4GB वर्चुअल रैम मिलती है जिससे कुल 8GB तक रैम एक्सपैंड हो जाती है। फोन का UI हल्का है और इसमें बहुत ज्यादा ब्लोटवेयर नहीं है जो कि एक अच्छी बात है। बैटरी की बात करें तो Tecno Spark Go 1 में 5000mAh की बैटरी है जो कि आराम से एक दिन तक चल जाती है। फोन 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है लेकिन बॉक्स में 10W का चार्जर दिया जाता है।

और पढ़िए  Sabse Sasta Mobile Kaun Sa Hai? Cheapest Mobile Phone in 2024

अगर आप एक बजट फोन की तलाश में हैं जो अच्छी डिजाइन, 120Hz रिफ्रेश रेट और ड्यूल स्पीकर जैसी फीचर्स के साथ आता हो तो Tecno Spark Go 1 एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इसकी कीमत ₹7,299 है जो कि इस प्राइस रेंज में अच्छे फीचर्स के साथ आता है। तो अगर आपको ये फोन पसंद आया हो तो हमे कमेंट करके बताइए।


Spread the love

Leave a Comment