नमस्कार! आज हम जानेंगे की SIM ka number kaise nikale। कभी कभी हम किसीको नंबर देने के समय अपना नंबर भूल जाते है या फिर किसी फॉर्म फिलअप या कुछ जरूरी कामों के लिए नंबर देना होता है और हमे याद नही रहता है तो आज से चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है हम इस लेख में सारा कुछ जानेंगे की Airtel, Jio, BSNL, VI sim ki number kaise nikalenge तो आइए जानते है step-by-step
Table of Contents
Kisi bhi Sim Ka Number Kaise Nikale
SIM की नंबर आपके मोबाइल मेही माजूद होता है Samsung की फोन में SIM का नंबर निकलने के लिए आपके फोन के “Settings” पर जाए और “About Phone” या “About Device” ऑप्शन पर जाए तो आपका SIM Number निकल जायेगा। आइए जानते है Step-by-step
- सबसे पहले अपने फोन की Settings में चले जाना है।
- उसकेबाद एकदम नीचे About Phone ऑप्शन पर क्लिक करदेना है।
- क्लिक करते ही आपको आपका Sim का नंबर दिख जायेगा।
अगर आपको फोन MI या किसी और ब्रांड का है तो Sim का नंबर निकलने के लिए सबसे पहले “Settings” पर जाए उसके बाद “About Phone” पर जाए उसके बाद “Detailed info and Specs” ऑप्शन पर जाए उसके बाद एकदम नीचे चले जाइए और “Status” ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपका Sim का number निकल जायेगा। अगर आपका इस तरीके से Sim का number नहीं निकाल रहा है तो नीचे और भी तरीके के बारे चर्चा की है उसे पढ़िए।
Vi Sim Ka Number Kaise Nikale
VI(Vodafone Idea) SIM की नंबर निकलने के बहत सारे तरीके है पहला तरीका है अपना VI Sim का नंबर निकलने के लिए अपने फोन का डायलर ओपन करें जिससे आप नंबर दबाके कॉल करते है उसके बाद टाइप करिए *121# या *199# और कॉल कर दीजिए कुछ समय के बाद एक menu आएगा उसमे आपका सिम का नंबर निकल जायेगा।
दूसरा है अगर Code से आपका sim का नंबर नहीं निकाल रहा है तो आपको VI sim की नंबर निकलने के लिए अपने मैसेज ऐप को ओपन करें। एक नया मैसेज टाइप करें और उसे “BAL” या “NUMBER” लिखकर 199 पर भेज दें। कुछ ही देर में आपको अपना Vi SIM की नंबर SMS के रूप में मिल जाएगी।
तीसरा तरीका अगर आपको SMS करके भी SIM का नंबर नहीं निकाल रहा है तो Google Play Store या Apple App Store से Vi ऐप डाउनलोड करें। उसके बाद उस ऐप में लॉग इन करलेना है । उसके बाद ऐप के होम पेज पर आपका Vi नंबर दिखने लगेगा।
चौथा अपने VI SIM की नंबर निकलने के लिए अपने फोन से 199 या 198 पर कॉल करें। उसके बाद कस्टमर अधिकारिको से बात करके अपनी समस्या बताते हुए Vi SIM की नंबर निकल सकते है।
Jio SIM Ka Number Kaise Nikale
Jio SIM का नंबर निकालने के लिए सबसे पहले अपने फोन में डायलर को ओपन करें जिससे आप कॉल करते हैं और उसमें टाइप करें 1299 और कॉल बटन पर क्लिक करके कॉल कर दीजिए अब आपका यह कॉल ऑटोमेटेकली कट जाएगा और आपके फोन में कुछ ही समय के बाद एक मैसेज आएगा जिसमें आपका जिओ सिम का नंबर निकल जाएगा। आइये इस जानते है Step-by-step
- सबसे पहले अपने फ़ोन में का Call App जिससे आप फ़ोन लगते है उसे ओपन करे
- उसके बाद उसमे टाइप करलेना है 1299 .
- उसके बाद ये कॉल अपने सेही कट जायेगा और आपके फ़ोन में एक एसएमएस आजायेगा
- उस मैसेज को आपको आपके SMS app में मिलेगा
- अब उस एसएमएस को ओपन करतेहि JIO का Number निकल जायेगा।
अगर आपके फोन में कोई एसएमएस या मैसेज नहीं आ रहा है तो Jio SIM का Number पता करने के लिए आप अपने डालर पर जाए और 198 पर कॉल करिए उसके बाद 6 दबाइए और उसके बाद 9 दबाके कस्टमर केयर से बात करके अपना Jio sim का नंबर पता कर सकते हैं। आप Jio SIM का नंबर निकल ने के लिए Jio Help Center पर मेल या मैसेज करके भी अपना नंबर निकाल सकते है।
Airtel SIM Number Kaise Nikale
Airtel SIM का नंबर निकालना काफी आसान है। सबसे पहले, आप अपने फोन के डायलर में *282# डायल करें और कॉल बटन दबाएं। कुछ ही सेकंड में आपके स्क्रीन पर आपका Airtel SIM नंबर निकल जाएगा। दूसरा तरीका Airtel Thanks ऐप का उपयोग करना है। इस ऐप को Google Play Store या Apple App Store से डाउनलोड करें और लॉग इन करें। लॉग इन करने के बाद, ऐप के होम पेज पर आपका Airtel नंबर नजर आ जाएगा।
अगर आप अपने फोन की सेटिंग्स में जाएं, तो “About Phone” या “About Device” में “SIM Status” या “SIM Information” में भी आप अपना नंबर देख सकते हैं। इसके अलावा, आप 121 या 198 पर कॉल करके कस्टमर केयर से भी अपने नंबर की जानकारी ले सकते हैं। या फिर आप “MY NUMBER” लिखकर 121 पर एक SMS भेजें, जिससे आपको आपका Airtel नंबर मैसेज में मिल जाएगा।
BSNL SIM ka Number Kaise Nikale
BSNL SIM का Number निकालने के लिए सबसे पहले अपने कॉल करने वाला Dailer को ओपन करले उसके बाद उसमे टाइप करिए *222# और कॉल बटन को दबा के कॉल कर दीजिए कूची सेकेंड के बाद आपके आपके बीएसएनएल Sim का नंबर निकल जायेगा।
Tips: अगर इससे आपका BSNL SIM का नंबर नहीं निकल रहा है तो मैं आपको एक टिप्स देता हु इसे आजमाकर देख सकते है जैसे की जभी भी हमारा Sim का Recharge खतम हो जाता है तो कंपनी के तरफ से हमे मैसेज किया जाता है रिचार्ज करने के लिए तो उसमे आपका SIM का नंबर रहता है us मैसेज में आप अपना नंबर निकाल सकते है।
इसके लिए पहले अपने मैसेज app में जाइए उसके बाद BSNL लिख कर सर्च करिए और कोई भी BSNL के मैसेज खोलिए उसमें आपका नंबर दिख जायेगा। ये तरीका आप किसी भी SIM का नंबर निकलने के लिए उपयोग कर सकते है।
Extra Tips: अगर आपके पास अभी भी अपने सिम कार्ड का पैकेट मौजूद है तो आप उसमें अपना नंबर निकाल सकता है क्योंकि सिम के पैकेट में उसे सिम का नंबर दिया रहता है। और अगर आप उसे नंबर की व्हाट्सएप उसे करते हैं तो आपको व्हाट्सएप के सेटिंग्स में जाकर अपने प्रोफाइल पर क्लिक करते ही आपका सिम नंबर दिख जाएगा।
तो असा करते है की आपको पता चल गया की SIM Ka Number Kaise niklte hai। अगर आपको इन सारे तरीकों में से कोई भी दिक्कत आ रही हो तो आप हमें कांटेक्ट कर सकते हैं या फिर कमेंट में बता सकते हैं। अगर आपको इस पोस्ट में कुछ नया और अच्छा जनने को मिला है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें जिससे आपके दोस्त तो को भी सहायता मिले।
इसी तरह के कुछ नए और अच्छे टिप्स जानने के लिए हमारे वेबसाइट पर विजिट करते रहिए आप हमारे फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज को भी फॉलो कर सकते हैं हम उसमें नए-नए अपडेट के बारे में जानकारी देते रहते हैं। अगर आपके मन में और भी कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं।
धन्यबाद!