नमस्कार ! आज के डिजिटल दुनिया में, हमे अपने छोटी से बरी सभी Transactions को आसान और सुरक्षित बनाने के लिए Digital Payment Apps की जरुरत होती है। PhonePe एक ऐसे Digital Payment प्लेटफार्म है जो आपको आपके डेली Transactions को करने में मदद करता है। लेकिन क्या आप जानते हैं की आप PhonePe Me 2 Bank Account Kaise Add Kare ? अगर नहीं, तोह चलिये , हम आपको इस आर्टिकल में step-by-step guide करेंगे की आप PhonePe Me 2 Bank Account Add Kaise Kare।
पहले जानते है PhonePe के बारे में
PhonePe अभीके समय सबसे ज्यादा उपयोग होनेवाला digital payment platform है, जो आपको बिना किसी दिक्कत के online transactions करने की सुविधा देता है। इसमें आप अपने बैंक अकाउंट को लिंक कर सकते हैं और अपने transactions को तुरंत और सुरक्षित तरीके से कर सकते हैं। इसमें आप बहत आसानी से छोटी से छोटी payment कर सकते है बस Scan करो और payment कार्डो।
PhonePe par 2 bank Account रखने के फायदे
- Enhanced Flexibility: 2 bank account होने से आपको ट्रांसक्शन्स करने में और भी आसान हो जाता है। जैसे की आप एक अकाउंट में पेमेंट लेना चाहते हो और दूसरे अकाउंट से पेमेंट देना चाहते हो, तो आपको इस २ बैंक अकॉउंट ऐड करने का बहत हेल्प मिले गए।
- Better Management: आप अलग अलग bank accounts को अलग अलग purposes के लिए उसे कर सकते हैं और उन्हें आसानी से मैनेज कर सकते हैं। जैसे की आप एक Account में Payment लेना चाहते हो और दूसरे Account से Payment देना चाहते हो, तो आपको इस २ बैंक अकॉउंट Add करने का बहत हेल्प मिले गा।
PhonePe Me 2 Bank Account Kaise Add Kare
आप अपने फोनपे अकाउंट में २ या ४ जितना आपका अकाउंट है यो सब ऐड कर सकते है पर आज इहापे हम जानेंगे की PhonePe Me 2 Bank Account Kaise Add Kare। तो चलिए जान लेते है…
- सबसे पहले, PhonePe app को ओपन करे और अपने मोबाइल Number से Login करे।
- अप्प में Login होने के बाद, मेनू में “Bank Accounts” ऑप्शन पर क्लिक करे।
- “Bank Accounts” section me, “Add New Bank Account” par click kare.
- अब, आपको नए bank account की डिटेल्स जैसे Account number, IFSC code, etc. एंटर करनी होगी।
- सारा कुछ डीटेल्स डालने के बाद, bank account को verify करे , जो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP के साथ होगा।
- असेही ऊपर दी हुए process को दुबारा करके, दूसरा बैंक अकाउंट भी add करे।
- अब आप अपने सरे bank accounts को एक ही जगा पर मैनेज कर सकते हैं। आपको बस transaction के टाइम सही बैंक Account चुनना होग।

PhonePe me Bank Account Switch करे
हम यह जानेंगे PhonePe me Bank Account Switch Kaise kare, चलिए देख लेते है
- फोनपे में बैंक अकाउंट स्वीट करने के लिए आपको पहले अपने “Profile” पे जाना है।
- अब आपको Payment Mathods पर “Bank Accounts” पे जाना है।
- अब आप जिस बैंक को अपना मैं अकाउंट करना चाहते है उसे सेलेक्ट की जिए।
- अब आपको “Set As Primary” पे टिक देना है और कन्फर्म करदेना है।
अगर आपका Receive Bank Account में कोई प्रॉब्लम हो रहा है तो आप payment लेने से पहले इस process का इस्तेमाल करके अपना payment Bank Account Change कर सकते है। जिस Bank Account में आपको पेमेंट Receive करना है उसे Primary Account में Select करे।
PhonePe se Bank Account Remove kare
जो बैंक अकाउंट आपका बंद हो चूका है या फिर आप उसे उसे नहीं करते है तो आप उस बैंक अकाउंट को रिमूव कर सकते है। आप कभी भी किसी भी Bank Account Ko Remove कर सकते है फोनपे से, तो चलिए देख लेते है PhonePe se Bank Account Remove Kaise kare
- फोनपे में बैंक अकाउंट स्वीट करने के लिए आपको पहले अपने Profile पे जाना है।
- अब आपको Payment Mathods पर Bank Accounts पे चले जाना है
- अब आप जिस Bank Account ko Remove या हटाना चाहते है उसे Select करे।
- अब उसके अंदर जाने के बाद एकदम निचे चले आना है और Unlink Bank Account पे क्लिक करदेना है।
- अब आपके सामने एक ऑप्शन ओपन होक आएगा जिसमे लिखा हुआ होगा Cancel और UNLINK, आपको UNLINK पे क्लिक करदेना होगा।
- बास आपका यो Bank Account PhonePe se हैट जायेगा मतलब Remove हो जायेगा।
FAQs (Frequently Asked Questions):
- How many bank accounts can I add on PhonePe?
- आप PhonePe पर जितने भी बैंक एकाउंट्स चाहे, उतने ही add kar sakte हैं।
- Is it safe to add multiple bank accounts on PhonePe?
- हाँ, PhonePe एक सुरक्षित Payment platform है और आप भरोसा कर सकते हैं की आपके bank accounts सुरक्षित हैं।
- Do I need to verify each bank account separately?
- जी हाँ, हर एक बैंक अकाउंट को अलग अलग verify करना होगा।
- Can I switch between my bank accounts easily?
- हाँ, आप आसानी से अपने bank accounts के बीच switch कर सकते हैं।
- Is there any limit on the number of transactions from multiple bank accounts?
- नहीं, आप अपने multiple bank accounts से जितने transactions करना चाहे , उतने ट्रांसक्शन्स कर सकते हैं।
- Can I remove a bank account from PhonePe?
- बिलकुल, आप किसी भी समय अपने बैंक अकाउंट को PhonePe se remove kar सकते हैं।
PhonePe Me 2 Bank Account Kaise Add Kare
अब आपको पता चल गया होगा की कैसे आप PhonePe me 2 bank account kaise add kar सकते हैं। ये एक आसान और सुरक्षित तरीका है अपने फाइनेंसियल ट्रांसक्शन्स को मैनेज करने का। तोह अभी ही अपने PhonePe app me do bank accounts add kare और अपनी financial flexibility को बढ़ाये।
अगर आपको इस पोस्ट से कोई हेल्प मिला है तो प्लीज अपने दोस्तों से Share कर सकते है और अगर कही पे भी कुछ समझने में तख़लीफ़ हो रही है तो हमें Comment पे बताये या फिर Contact करे।
PhonePe Toll free Contact Number
080-68727374
022-68727374
धन्यवाद!