Moto G85 खरीदने से पहेले इस 5 प्रॉब्लम्स के बारे में जानिए

Spread the love

तो फाइनली इंडिया में Moto g85 लॉन्च हो चुका है यह मॉडल दो वेरिएंट पर फ्लिपकार्ट पर लॉन्च किया गया है। एक 8GB+128GB और एक 12GB+256GB। इसका जो बसे वेरिएंट का कीमत 17899 रखा गया है इसके बाद अगर आप कार्ड का इस्तेमाल करते हो तो उसे पर अलग से हजार रुपए का डिस्काउंट भी देखने को मिल रहा है। लेकिन आज हम बात करेंगे कि इस प्राइस रेंज में यह फोन आपको लेना चाहिए या नहीं और इसके पांच अच्छे फीचर्स और पांच बुरे फीचर्स हम आज यहां चर्चा करने वाले हैं। तो आइए जान लेते हैं

अगर आप में मोटो g85 को खरीदने जा रहे हो तो उससे पहले आपको इस पांच चीजों के बारे में जानना बहुत जरूरी है। तो आपको यह फोन लेने से पहले इस 500 प्रॉब्लम के बारे में जान लेना चाहिए पर इन 5 प्रॉब्लम के बारे में जानने से पहले इसके पास अच्छे फीचर्स के बारे में जान लेते हैं

Moto G850 की 5 अच्छे फीचर्स

इस फोन की पहली चीज जो बहुत ही अच्छा है वह है इसका डिजाइन इसमें आपको कब डिस्प्ले देखने को मिलता है जो कि इस प्राइस रेंज में बहुत ही बेस्ट चीज है और इसमें आपको लेदर बैक पैनल भी मिल जाता है जो की बहुत ही प्रीमियम फूल देता है हाथ में लेने पर। इस फोन का जो ग्रीन वाला कलर है वह सबसे दिखने में अच्छा लगता है।

दूसरी चीज इस फोन का डिस्प्ले है जिसमें आपको एक कार्ड वाला डिस्प्ले मिलता है जो की 6.7 इंचेज का है और यह 120FPS रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।

इस फोन का तीसरी सबसे अच्छी चीज है इस फोन का यूआई । इसमें आपको मोटो का एकदम नया हेलो यूआई देखने को मिलता है और इस फोन में आपको कोई भी प्लॉटेड एप्स देखने को नहीं मिलता है redmi MI के जैसे। इसमें आपको 2 साल का एंड्राइड अपडेट का भी गारंटी दिया हुआ है यह आपको एंड्रॉयड 14 के साथ देखने को मिलेगा। 

और पढ़िए  3000 से 5000 तक का मोबाइल कोनसा खरीदे ?Best Mobile Under 5000

इस फोन का चौथा अच्छा फीचर्स के बारे में बात करें तो इसका स्पीकर है इसमें आपको डॉल्बी एटम का डुएल स्पीकर दिया गया है जिसका साउंड क्वालिटी बहुत ही बढ़िया आता है जब भी आप गाना वगैरा सुन रहे हो या फिर यूट्यूब में वीडियो या इंस्टाग्राम में रियल देख रहे हो तो आपको साउंड बहुत ही क्लीन और लाउड देखने को मिलेगा।

इस फोन की बेस्ट फीचर्स में से एक है कैमरा इसमें कैमरा बहुत ही अच्छा प्रोवाइड किया गया है इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का के साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर वाला कैमरा देखने को मिलता है जो की बहुत ही बेहतरीन फोटो खींच लेता है। इस फोन की कैमरा के बारे में अगर आपको अच्छे से जानना है तो आप यूट्यूब में वीडियो में इसका कैमरा टेस्टिंग वीडियो देख सकते हैं। 

तो यह पांच चीज हमें इस फोन की अच्छा लगा और इस पांच चीज देखकर आप यह फोन ले सकते हो अगर आप इन पांच चीजों के ऊपर फोकस करके फोन लेना चाहते हो तो इसके बाद हम देखने वाले हैं इस फोन में 5 प्रॉब्लम्स मतलब बुरे चीज क्या है 

Moto G85 की 5 प्रोब्लेम्स

इस फोन की पहली जो प्रॉब्लम हमें नजर में रहा है वह है इसका प्रोसेसर इसमें आपको स्नैपड्रैगन S6 gen3 का प्रोसेसर देखने को मिलता है जो कि इस प्राइस रेंज पर अभी के टाइम बहुत ही पुराना प्रोसीजर है मतलब अभी के टाइम में तो इस प्राइस रेंज में दूसरे ब्रांड स्नैपड्रेगन 8 gen.2 का प्रोसेसर दे रहे हैं तो इसीलिए हमें इसके प्रोसेसर इस प्राइसेज में अप टू द मार्क नहीं लगा।

और पढ़िए  गीकबेंच पर दिखा Samsung Galaxy S24 FE

इस प्रोसेसर में आप अच्छा वाला गेमिंग नहीं कर पाएंगे यह गेमिंग खेलने वाले लोगों के लिए नहीं है अगर आप सिर्फ गेम के बारे में सोचकर यह फोन खरीद रहे हैं तो हमारे हिसाब से इससे अच्छा भी और फोन मार्केट में आपको इस प्राइस रेंज में मिल जाएगा। 

इस फोन में आपको आराम मैनेजमेंट में भी ठीक-ठाक देखने को नहीं मिल रहा है क्योंकि इसमें जो राम है वह थोड़ा पुराने जमाने के फोनों में होता था मतलब 2024 में इतनी स्लो राम और स्टोरेज का कोई जगह नहीं है तो यह हो गया दूसरा प्रॉब्लम। 

इस फोन की तीसरी प्रॉब्लम के बारे में बात करें तो इस इसमें जो कैमरा है उसमें आप वीडियो अच्छे से नहीं निकाल पाएंगे मतलब इसका कमरे में फोटो वगैरा तो ठीक-ठाक आ जाता है लेकिन इसका कैमरा में वीडियो रिकॉर्डिंग अच्छा नहीं होता है इसमें आपको 60fps का वीडियो रिकॉर्डिंग ऑप्शन भी नहीं मिलता है तो अगर आप कंटेंट बनाकर बनाने के लिए सोच रहे हैं या यूट्यूब पर वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए सोच रहे तो इस फोन की तरफ ना जाए तो ही बेहतर है। 

चौथी प्रॉब्लम की बात करें तो इसमें आपका 5000 की तो बैटरी देखने को मिलता है जो कि अच्छा है लेकिन इसका जो 33 वाट का चार्ज है वह आपको 8000 के अंदर ही मिल जाता है मतलब इस प्राइस रेंज में तो और थोड़ा बेहतर होना चाहिए था ऐसा हमें लगता है और अगर आप चार्जिंग के बारे में सोच नहीं रहे तो आप इस बिंदु को सेलेक्ट मत करिए। 

और पढ़िए  Realme GT6 का पूरा रिव्यू हिंदी में

इस फोन के पास में प्रॉब्लम के बारे में बात करें तो इस फोन का जो वाटरप्रूफ कंफीग्रेशन है मतलब ip52 का यहां पर एडिटिंग मिलता है वाटरप्रूफ के लिए तो इस प्राइस रेंज में मिनिमम आईपी 65 मिल जाता है दूसरे ब्रांड के फोन में तो यह थोड़ा सा काम है इस प्राइस रेंज के अंदर, और बेहतर होता तो अच्छा होता।

तो यह सारे हमारे तरफ से पांच अच्छी चीज और पांच बुरी चीज मोटो g85 के लिए आप अगर और भी कुछ जानना चाहते हैं तो आप यूट्यूब में वीडियो दे सकते हैं बहुत सारे वीडियो अवेलेबल है इस फोन के बारे में तो हमारे तरफ से बस इतना ही अगर आप इस फोन को चुन रहे हैं खरीदने के लिए तो यह फोन उठना भी बुरा नहीं है और अगर आप थोड़ा गिविंग वगैरा के बारे में सोच रहे तो आप इससे अच्छा भी फोन मार्केट में देख सकते हैं और वीडियो वगैरा के लिए तो मति ले तो बेहतर है इस प्रिंस पॉइंट मैं आपको बहुत सारे अच्छे कैमरा वाला फोन मार्केट में देखने को मिल जाता है तो क्या आप यह फोन लेना चाहेंगे और आप कौन सा फोन खरीदने जा रहे हैं हमें कमेंट बताइए और इसी तरह के फोनों के बारे में डिटेल जानने के लिए हमारे वेबसाइट पर विजिट करते रहिए और हमारे फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज को लाइक कर दीजिए और अगर आपका कोई दोस्त इस फोन के बारे में सोच रहा है तो उसे यह पोस्ट शेयर कर सकते हैं।


Spread the love