iPhone 16 Pro Max Vs Samsung Galaxy S24 Ultra का Comparison: कौन बेहतर? पूरी जानकारी हिंदी में

Spread the love

iPhone 16 Pro Max Vs Samsung Galaxy S24 Ultra: जब भी बात आती है स्मार्टफोन्स की, iPhone और Samsung के बीच मुकाबला हमेशा जबरदस्त रहता है। दोनों ब्रांड्स अपनी-अपनी जगह बेहतरीन डिवाइसेस लाते है और इस बार iPhone 16 Pro Max और Samsung Galaxy S24 Ultra के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। दोनों ही फोन्स में शानदार फीचर्स है लेकिन कौन सा फोन आपके लिए सही रहेगा? चलिए जानते है इस तुलना में।

16 Pro Max Vs S24 Ultra Comparison

स्मार्टफोन की दुनिया में हर साल कुछ नए इनोवेशन और टेक्नोलॉजी अपग्रेड्स के साथ शानदार डिवाइस आते रहते हैं, लेकिन जब बात iPhone और Samsung के फ्लैगशिप मॉडल्स की हो, तो मुकाबला हमेशा टक्कर का होता है। इस साल भी Apple और Samsung ने अपने-अपने सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन्स – iPhone 16 Pro Max और Samsung Galaxy S24 Ultra को पेश किया है। आइये करते है तुलना इन दोनों स्मार्टफोन की एक एक करके

Display: कौन सी स्क्रीन है बेहतर?

iPhone 16 Pro Max में आपको 6.7 इंच की सुपर रेटिना एक्सडीआर ओलेड डिस्प्ले मिलता है, जो की एचडीआर10 और डॉल्बी विज़न को सपोर्ट करता है। वहीं Samsung Galaxy S24 Ultra 6.8 इंच की डायनामिक अमोलेड 2X डिस्प्ले के साथ आता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और एचडीआर10+ को सपोर्ट करता है।

और पढ़िए  Dimensity 9200+ Proccessor Ke साथ लॉन्च होने जा रहा हैं Vivo S19 Pro - जानिए कीमत और फीचर्स

iPhone की डिस्प्ले क्वालिटी हमेशा से शानदार रही है लेकिन Samsung ने अपनी AMOLED डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के दम पर भी बाज़ी मारी है। Samsung का हायर रिफ्रेश रेट और थोड़ा बड़ा साइज़ उन लोगों को ज़्यादा पसंद आएगा जो वीडियो कंटेंट को बड़े स्क्रीन पर देखना पसंद करते है।

Processor: कौन है तेज़?

iPhone 16 Pro Max में A18 Bionic चिपसेट दिया गया है, जो की सबसे पावरफुल प्रोसेसर है Apple के लाइनअप में। वहीं दूसरी तरफ Samsung Galaxy S24 Ultra में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर है जो अभी टाइम में Android की दुनिया में सबसे पावरफुल प्रोसेसर माना जा रहा है।

दोनों ही प्रोसेसर्स काफी तेज़ हैं, लेकिन iPhone का A18 चिपसेट थोड़ा बेहतर ऑप्टिमाइजेशन के साथ आता है। अगर आप हाई एन्ड गेमिंग या intensive tasks करना चाहते है तो दोनों ही फोन्स आपको निराश नहीं करेगा।

Camera: किसका कैमरा है दमदार?

अब बात करते है सबसे लोकप्रिय फीचर की यानी कैमरा। iPhone 16 Pro Max में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 48MP का मैन सेंशर है 12MP अल्ट्रा वाइड और 12MP टेलीफ़ोटो लेंस शामिल है। इसके अलावा Apple ने बेहतर इमेज प्रोसेसिंग और वीडियो रिकॉर्डिंग क्षमताओं को इम्प्रूव किया है।

और पढ़िए  फिरसे हुआ सस्ता! अब ₹7000 रूपए में मिल रहा है Itel A70

Samsung Galaxy S24 Ultra इस डिपार्टमेंट में भी पीछे नहीं है। इसमें 200MP का मैं कैमरा है साथ ही 12MP का अल्ट्रा वाइड, 10MP का पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो लेंस और 10MP का टेलीफ़ोटो सेंसर दिया गया है। S24 Ultra का zooming फीचर्स और हाई रेसुलेशन फोटो लेने की क्षमता इसे कैमरा लवर्स के लिए एक बढ़िया विकल्प बनता है।

Battery: कौन टिकेगा ज़्यादा?

iPhone 16 Pro Max में 4500mAh की बैटरी दी गई है, जबकि Samsung Galaxy S24 Ultra में 5000mAh की बैटरी मिलती है। Samsung ने बैटरी में थोड़ा एज दिया है, लेकिन Apple के iOS के बेहतरीन ऑप्टिमाइजेशन की वजह से iPhone की बैटरी लाइफ भी काफी अच्छी है।

दोनों ही फोन्स फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं, जहां iPhone 27W तक की फ़ास्ट चार्जिंग देता है, वहीं Samsung 45W तक की फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यानी अगर आपको फ़ास्ट चार्जिंग की ज़रूरत है तो Samsung यहां आगे है।

Software: iOS vs Android

iPhone 16 Pro Max iOS 17 के साथ आता है, जो की Apple का लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसमें आपको स्मूथ और सीमलेस एक्सपीरियंस मिलेगा। वही Samsung Galaxy S24 Ultra Android 14 के साथ आता है जो कि One UI के लेटेस्ट वर्शन पर बेस्ड है।

और पढ़िए  Geekbench पर नजर आया Google Pixel 9, जानिए Price और Launch Date

अगर आप iOS की सिम्पलिसिटी और सिक्योरिटी को पसंद करते हैं, तो iPhone आपके लिए बेहतर है। वहीं Android यूजर्स को ज़्यादा कस्टमइजशन और फ्लेक्सिबिलिटी Samsung की तरफ मिलेगी।

Price: किसकी कीमत है जेब पर भारी?

अब बात आती है कीमत की। iPhone 16 Pro Max की कीमत लगभग ₹150000 से शुरू होती है, जबकि Samsung Galaxy S24 Ultra की कीमत ₹140000 से शुरू होती है। दोनों ही फोन्स प्रीमियम कैटेगरी में आते हैं, लेकिन Samsung की थोड़ा कम कीमत उसे थोड़ी ज़्यादा वैल्यू फॉर मनी बना सकती है।

iPhone 16 Pro Max vs Samsung Galaxy S24 Ultra Comparison Overview

फीचर्सiPhone 16 Pro MaxSamsung Galaxy S24 Ultra
डिस्प्ले6.7 इंच Super Retina XDR OLED, HDR10, Dolby Vision6.8 इंच Dynamic AMOLED 2X, 120Hz, HDR10+
प्रोसेसरA18 Bionic ChipQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
कैमरा48MP (main) + 12MP (ultra-wide) + 12MP (telephoto)200MP (main) + 12MP (ultra-wide) + 10MP (periscope telephoto) + 10MP (telephoto)
बैटरी4500mAh, 27W fast charging5000mAh, 45W fast charging
ऑपरेटिंग सिस्टमiOS 17Android 14 (One UI)
कीमत₹1,50,000 से शुरू₹1,40,000 से शुरू
स्पेशल फीचर्सबेहतर वीडियो रिकॉर्डिंग, iOS ऑप्टिमाइजेशनZooming capabilities, High-refresh-rate display
कहा पे ख़रीदेAmazon, Flipkart, StoreAmazon, Flipkart, Store

कौन है बेस्ट?

दोनों ही फोन्स अपने आप में शानदार हैं। अगर आप एक iOS यूजर हैं और Apple के इकोसिस्टम में रहना पसंद करते हैं, तो iPhone 16 Pro Max आपके लिए बेहतर विकल्प है। वहीं अगर आप Android की फ्लेक्सिबिलिटी और कस्टमइजशन के दीवाने हैं, तो Samsung Galaxy S24 Ultra आपको बेहतर लगेगा।

iPhone 16 Pro Max आपको बेहतर परफॉरमेंस और video recording एक्सपीरियंस देगा, जबकि Samsung Galaxy S24 Ultra आपको बेहतर zooming capabilities और high-refresh-rate display के साथ इम्प्रेस करेगा।

तो, आप कौन सा फोन लेने वाले है हमें कमेंट बता सकते है?


Spread the love

Leave a Comment