बिना इंटरनेट के पेमेंट कैसे करे अपने फ़ोन से? जानिए आसान तरीका

Spread the love

कभी कभी कहिपे कुछ खरीदने के बाद या खाने के बाद यद् अत है की फ़ोन में तो इंटरनेट ही नहीं है और जेब में पैसा भी नहीं है तब सोच में परजाते है की अब बिना इंटरनेट के कैसे पेमेंट करू। और एक खयाल भी आता है की keypad phone se upi payment कैसे करे? फिकर मत करिये आज हम आपको बताएँगे की आप बिना इंटरनेट के कैसे पेमेंट कर पाएंगे काहीपेभी और किसीको भी। ये एक बहती आसान तरीका है जो आपके फ़ोन की दिलेर सेही होजाता है बस एक Code के मदद से आप किसीको भी बिना इंटरनेट के या कीपैड फ़ोन से पेमेंट कर पाओगे पर ये बता दू के ये अभी तक जिओ में टॉय नहीं किया पर Vi और Airtel पे ये काम करता है। तो चलिए देर ना किये जानलेते है Bina Internet ke UPI Payment Kaise Kare।

बिना इंटरनेट के पेमेंट कैसे करे

आजकल डिजिटल पेमेंट के बहत सारे अप्प्स उपलब्ध हैं, जैसे की Phonepe, Gpay, Bharatpe इत्यादि, लेकिन यदि आपके पास इंटरनेट कनेक्शन नहीं है तो भी आप आसानी से भुगतान कर सकते हैं। किउ चौक गए ना? जी हां USSD कोड का उपयोग करके आप बिना इंटरनेट के सुरक्षित पेमेंट और तेज़ी से बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। आइए जानें कैसे:

  • सबसे पहले अपने मोबाइल फोन से *99# डायल करें।
  • अपनी पसंदीदा भाषा का चयन करें। आमतौर पर, यह विकल्प आपको स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • अपने बैंक का चयन करें। बैंक का चयन करने के लिए आपको बैंक का IFSC कोड या बैंक का नाम दर्ज करना पड़ सकता है।
  • अब आपके सामने विभिन्न विकल्प आएंगे, जैसे:
    • बैलेंस चेक करना
    • मिनी स्टेटमेंट देखना
    • पैसे भेजना
    • UPI पिन सेट करना
और पढ़िए  One UI 7 New Leaks Today: नए लीक हुए स्क्रीनशॉट्स ने सैमसंग के डिज़ाइन में बड़े बदलावों का किया खुलासा!

  • पैसे भेजने के लिए “Send Money” या “Fund Transfer” विकल्प चुनें।
  • अब आपको रिसीवर का विवरण दर्ज करना होगा। आप रिसीवर का मोबाइल नंबर या बैंक खाता संख्या और IFSC कोड दर्ज कर सकते हैं।
  • लेनदेन को सत्यापित करने के लिए अपना UPI पिन दर्ज करें।
  • सभी जानकारी सही होने पर Confirm करें। आपका लेनदेन सफलतापूर्वक पूरा हो जाएगा और आपको एक कन्फर्मेशन मैसेज प्राप्त होगा।

USSD कोड का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इसके लिए इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता नहीं होती। यह एक सुरक्षित तरीका है क्योंकि इसमें हर लेनदेन के लिए UPI पिन की आवश्यकता होती है। इसका उपयोग करना बहुत ही आसान और सरल है।

और पढ़िए  Stock Market Se Paise Kaise Kamaye 2024 - पूरी जानकारी Hindi में

Bina Internet ke UPI Payment Kaise Kare

UPI पेमेंट बिना इंटरनेट के करने के लिए सबसे पहले आपको अपने बैंक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से *99# डायल करना होगा. इसके बाद आपके सामने एक मेन्यू खुलेगा जिसमें आपको बहत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे. यहां से आपको पैसे भेजने (Send Money) के विकल्प को चुनना होगा. मनी ट्रांसफर करने के लिए आप जिसे पैसे भेजना चाहते हो उसका UPI आईडी या मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और फिर भेजी जाने वाली अमाउंट डालना होगी. इसके बाद आपको अपना UPI पिन दर्ज करना होगा और ट्रांजैक्शन की पुष्टि करनी होगी. यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपका UPI पेमेंट सफलतापूर्वक हो जाएगा और आपको ट्रांजैक्शन की जानकारी मिल जाएगी. इस प्रकार आप बिना इंटरनेट के भी UPI का उपयोग करके भुगतान कर सकते हैं और अपने रोजमर्रा के लेन-देन को आसानी से कर सकते हैं.

और पढ़िए  गूगल डीपमाइंड का नया धमाका V2A बनाए अपने वीडियो के लिए साउंडट्रैक और डायलॉग्स

तो इस तारहा आप क्सीभी फ़ोन से USSD कोड का उपयोग करके बिना इंटरनेट के भी आसानी से बिना इंटरनेट के कैसे पेमेंट और keypad phone se upi payment कर सकते हैं। आप इन सरे स्टेप्स को फॉलो करके Bina Internet ke UPI Payment Kaise Kare ये भी जान सकते है। यह सुविधा विशेष रूप से उन लोगों के लिए लाभकारी है जिनके पास स्मार्टफोन या इंटरनेट कनेक्शन नहीं है। इस प्रक्रिया को अपनाकर आप सुरक्षित और तेज़ बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं और बिना इंटरनेट के चलते कहिपे या किसीको भी पेमेंट कर पाएंगे। अगर आपको इस पोस्ट आपको कुछ नया सिखने को मिला है तो जरूर अपने दोस्तों से साझा (Share) करे और आप ये ट्रिक पहले से जानते थे या नहीं हमें कमेंट पे बताये। ईसिस तरीको का जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट पर विजिट करते रहिये।

धन्यवाद!


Spread the love

Leave a Comment