Aadhar Card Se Pension Kaise Check Kare 2024? पूरी जानकारी हिंदी में

Spread the love

नमस्कार! आज हम Aadhar Card Se Pension Kaise Check Kare इसके बारे सारा कुछ जानेंगे। कभी कभी हमें अपने पेंशन चेक करने की डरकर परता है और हमें पता नहीं होता है की ये कैसे चेक करते है। पहले जहां पेंशन चेक करने के लिए आपको सरकारी ओफ्फिसो के चक्कर काटने पड़ते थे यहां अब आप अपने आधार कार्ड की मदद से ही घर बैठे पेंशन का स्टेटस चेक कर सकते है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप अपने मोबाइल में आधार कार्ड से पेंशन कैसे चेक कर सकते है और इससे जुड़ी सभी जानकारियाँ भी आपको बताएँगे पर उससे पहले आइये जानते है की ये Pension होता क्या है।

Pension क्या है?

Pension एक ऐसी सुविधा है जो रिटायरमेंट के बाद आपको हर महीने नियमित रूप से पैसा दिया जाता है जिससे आप बिना काम किए भी अपने खर्चे पूरे कर सकें। ये खासतौर पर उन लोगों के लिए होती है जिन्होंने लंबे समय तक सरकारी या प्राइवेट जॉब किया हो। इसका मकसद यही होता है कि जब आप काम करना छोड़ देते है तब आपको कोई भी आर्थिक रूपसे कोई दिक्कत न हो और रिटायरमेंट के बाद भी आप आराम से अपनी जिंदगी जी सकें। पेंशन प्लान में कई तरह की योजनाएं आती हैं जैसे सरकारी पेंशन, कर्मचारी पेंशन योजना (EPS), और राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) जो आपके भविष्य को सुरक्षित करने में मदद करता है तो अगर आप कोई पेंशन धारक है तो कैसे घर बैठे अपने Pension Status Check कर सकते है ये जानते है।

Aadhar Card Se Pension Kaise Check Kare

online pension check

आधार कार्ड से पेंशन चेक करना अभीके समय बहत आसान हो गया है हर कोई इसे कर सकता है। Aadhar Card से Pension चेक काढ़ने के लिए

  • सबसे पहले अपने मोबाइल से eLabharthi के आधिकारिक वेबसाइट https://elabharthi.bih.nic.in/ पर चलेजाना है।
  • उसके बाद राइट साइड ऊपर 3 लाइन पर क्लिक करदेना है।
  • अब आपको “Payment Report” ऑप्शन पर “Check Beneficiary/Payment Status” पर क्लिक करदेना है।
  • अब आप कोनसा साल का pension चेक करना चाहते है उसे चुन लेना है।
  • उसके बाद “Aadhar No” ऑप्शन को सेलेक्ट कर देना है।
  • अब आपका आधार नंबर दाल देना है और Search बटन पर क्लिक करदेना है।
  • अब आपके सामने आपके डाला गया आधार नंबर से ज़ुरा पेंशन की जानकारी सामने दिखाई देने लगेगा।
  • उसके बाद थोड़ा निचे की तरफ एते ही आपकी pension की सारि जानकारी निकला जाएगा।
  • यहां पर आपको महीने के हिसाब से pension की जानकारी मिल जायेगा, अगर आपका पैसा आपके बैंक खाते पर आया है तो Success ढिकयागा।

तो इस तरह से आप अपने pension की पूरी जानकारी चेक कर सकते है। इसमें आपको डेट वइसे हर महीने के पेमेंट्स दिख जायेगा और कोनसे माहि ने में कितना पैसा मिला यो यहां पर आप चेक कर पाएंगे।

Aadhar Card में नंबर लिंक कैसे करेंगे यहाँ पर पढ़ सकते है – Aadhar Card में Mobile Number कैसे जोड़े

Pension Ki Bank Account Number Kaise Change Kare

Pension Ki Bank Account Number Kaise Change Kare

आपके पेंशन की बैंक अकाउंट नंबर Change या Update करने के लिए सबसे पहले

  • अपने फ़ोन से eLabharthi के आधिकारिक वेबसाइट https://elabharthi.bih.nic.in/ पर चलेजाना है।
  • उसके बाद ऊपर 3 लाइन पर क्लिक करदेना है।
  • अब आपको Update Report सेक्शन में “Update Account of Payment Return Beneficiary” पर चले जाना है।
  • अब आपको Beneficiary ID को चेंज करके “Aadhaar No” को सेलेक्ट करके Search पर क्लिक करदेना है।
  • अब आपके सामने आपका Old Bank Account की साडी जानकरी दिख जायेगा।
  • अब आपको राइट साइड पर अपना Date of Birth को दाल देना है।
  • उसके बाद अपना आधार नंबर, नया Bank Account No (जो आप अपडेट करना चाहते है) और उस बैंक का IFSC कोड को दाल कर “submit” पर क्लिक करदेना है।
  • उसके बाद आपने नया बैंक अकाउंट का passbook की पहला पेज का फोटो upload करदेना है।
  • बस कुछ दिनों में आपकी Pension की Bank Account चेंज हो जायेगा।
और पढ़िए  Ration Card Mein Naam Kaise Check Kare New Method - पूरी जानकारी Hindi में

इस तरह से आप अपने पेंशन की बैंक अकाउंट चेंज कर सकते है। अगर आपको कोई दिक्कत आरहा हे तो आप हमसे Contact कर सकते है। या फिर अपने बैंक सखा में जेक उनसे अपनी बैंक अकाउंट चेंज करवा सकते है।

Online Pension KYC Kaise Karte Hain

अगर आप पेंशन योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको KYC (Know Your Customer) प्रक्रिया पूरी करनी होती है। पेंशन केवाईसी ऑनलाइन करने के लिए

  • सबसे पहले उस सरकारी पोर्टल पर जाएं जहां से आप पेंशन KYC कर सकते है जैसे कि EPFO या NPS की वेबसाइट।
  • पेंशन पोर्टल पर अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर लेना है।
  • अगर आपके पास अकाउंट नहीं है तो पहले रजिस्टर कर लेना है।
  • उसके बाद पेंशन पोर्टल पर KYC सेक्शन में चले जाना है।
  • यहां आपको अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य ज़रूरी दस्तावेज़ अपलोड करने होंगे।
  • कई पोर्टल्स आधार बेस्ड eKYC की सुविधा देते है जिसमें आप अपना आधार नंबर डालकर OTP वेरिफिकेशन कर सकते है। इससे आपकी पहचान ऑटोमेटिक वेरिफाई हो जाती है।
  • आपके बैंक खाते की जानकारी देना जरूरी है ताकि आपकी पेंशन सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर हो सके।
  • उसके बाद बैंक खाता संख्या और IFSC कोड सही-सही भर देना है।
  • सभी दस्तावेज़ अपलोड करने और वेरिफिकेशन के बाद आप अपने KYC स्टेटस को पोर्टल पर चेक कर सकते है हुआ है नहीं।
  • कुछ दिनों के बाद आपका पेंशन की KYC पूरा हो जायेगा।

Pension Account को Aadhar Card से लिंक कैसे करे

पेंशन अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक करना अब बहुत ही आसान हो गया है और इसके लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपना पेंशन अकाउंट आधार से लिंक कर सकते है

1. ऑनलाइन तरीका (EPFO पोर्टल के जरिए)

अभी के समय ऑनलाइन पेंशन चेक करना बहती आसान हो गया है हर कोई इसे कर सकता है। Online Pension Check करने के लिए

  • सबसे पहले EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है।
  • उसके बाद UAN Member Portal पर अपने UAN नंबर और पासवर्ड के साथ लॉगिन कर लेना है।
  • अगर आपका UAN नंबर एक्टिवेट नहीं है तो पहले इसे एक्टिवेट करिये।
  • उसके बाद लॉगिन करने के बाद “Manage” सेक्शन में जाएं और KYC पर क्लिक कर लेना है।
  • अब यहां आप अपनी KYC जानकारी अपडेट कर सकते है, जिसमें आधार कार्ड जोड़ने का विकल्प भी होगा।
  • उसके बाद आधार कार्ड के विकल्प पर क्लिक कर देना है और अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज कर देना है।
  • अब दर्ज करने के बाद “Save” पर क्लिक कर देना है।
  • सारि जानकारी भरने के बाद आपका आधार नंबर वेरिफाई होगा। वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद आपका पेंशन अकाउंट आधार से लिंक हो जाएगा।
और पढ़िए  Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Check Kare - पूरी जानकारी हिंदी में

2. ऑफलाइन तरीका (बैंक के जरिए)

  • सबसे पहले अपनी बैंक शाखा में जाएं जहां आपका पेंशन अकाउंट है।
  • उसके बाद अपने साथ आधार कार्ड की कॉपी और पेंशन पासबुक लेकर जाना है।
  • बैंक में एक KYC फॉर्म भरना है और इसे आधार कार्ड की कॉपी के साथ जमा कर देना है।
  • बैंक आपके आधार कार्ड की जानकारी वेरिफाई करेगा और आपका पेंशन अकाउंट आधार से लिंक कर दिया जाएगा।

3. Mobile के जरिये (UMANG ऐप के जरिए)

मोबाइल से Pension Check करने के लिए

  • UMANG ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लेना है।
  • ऐप में अपना UAN नंबर और अन्य जानकारी दर्ज कर लॉगिन कर देना है ।
  • ऐप में ‘Services’ सेक्शन में जाएं और आधार लिंक करने का विकल्प चुन लेना है।
  • अपना आधार नंबर दर्ज करें और सबमिट कर देना है।
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे दाल करके वेरिफिकेशन पूरा करलेना है।

4. CSC (Common Service Center) के जरिए

अगर आप ऑनलाइन काम नहीं करना चाहते तो आप नजदीकी CSC केंद्र (जन सेवा केंद्र) पर जाकर भी अपने पेंशन अकाउंट को आधार से लिंक करवा सकते है।

इन तरीकों से आप अपने पेंशन अकाउंट को आसानी से आधार कार्ड से लिंक कर सकते है और पेंशन से जुड़ी सभी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।

Pension Ka Paisa Kaise Nikale

Pension का पैसा निकालना अब बहुत आसान हो गया है खासकर जब सब कुछ डिजिटल हो चुका है। अगर आप जानना चाहते हैं कि पेंशन का पैसा कैसे निकालें तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते है। Pension का पैसा निकलने के लिए

1. बैंक अकाउंट में चेक करें

आपकी पेंशन सीधे आपके दिए गए बैंक अकाउंट में जमा होता है। इसे चेक करने के लिए आप अपने बैंक की नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग ऐप का इस्तेमाल कर सकते है।

  • सबसे अपने फोंसे Banking App या ब्राउज़र पर बैंक की वेबसाइट पर जाये।
  • उसके बाद अपने मोबाइल नंबर या यूजरनाम और पासवर्ड से लॉगिन करें।
  • अकाउंट स्टेटमेंट में जाकर चेक करें कि पेंशन की पैसा क्रेडिट हुई है या नहीं।

2. ATM से Pension Ka पैसे निकालें

अगर पेंशन की राशि आपके अकाउंट में आ गई है, तो आप उसे किसी भी ATM से निकाल सकते है

  • ATM कार्ड डालें।
  • पिन दर्ज करें।
  • Cash Withdrawal ऑप्शन चुनें और अमाउंट दर्ज करें।

3. बैंक शाखा में जाएं

अगर आपको डिजिटल बैंकिंग नहीं आती, तो आप सीधे अपनी बैंक शाखा में जाकर भी पैसे निकाल सकते है। वहाँ आप पासबुक या चेक का इस्तेमाल कर सकते है।

4. UPI और Wallets के जरिए ट्रांसफर

आप अपनी पेंशन राशि को PhonePe, Google Pay, या PayTM जैसे UPI ऐप्स से भी ट्रांसफर कर सकते है और फिर किसी भी UPI-सक्षम मर्चेंट से कैश ले सकते है।

5. UMANG ऐप से चेक करें

आप UMANG ऐप का इस्तेमाल करके भी पेंशन की जानकारी देख सकते है। इसमें लॉगिन करके आप देख सकते है कि आपकी पेंशन का पैसा कब और कितनी राशि के साथ जमा हुआ है।

इन तरीकों से आप आसानी से अपनी पेंशन का पैसा निकाल सकते है और बिना किसी दिक्कत के अपने जीवनयापन के लिए इसका उपयोग कर सकते है।

और पढ़िए  App Ko Hide Kaise Kare Apne Phone Me? जानिए आसान तरीका

कितने प्रकार के Pension होता है?

भारत में कई प्रकार की पेंशन योजनाएं हैं, जो अलग-अलग श्रेणियों के लोगों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करती हैं। मुख्य रूप से पेंशन तीन प्रमुख श्रेणियों में विभाजित की जा सकती है

1. सरकारी पेंशन (Government Pension)

यह पेंशन सरकारी कर्मचारियों और कुछ विशेष श्रेणियों के लोगों को सेवानिवृत्ति के बाद दी जाती है। इसमें मुख्यतः निम्नलिखित प्रकार की पेंशन योजनाएं आती है

  • सेवानिवृत्ति पेंशन (Retirement Pension): सरकारी नौकरी से रिटायरमेंट के बाद कर्मचारियों को यह पेंशन दी जाती है।
  • परिवार पेंशन (Family Pension): किसी सरकारी कर्मचारी की मृत्यु के बाद उसके परिवार (आम तौर पर पति या पत्नी) को दी जाती है।
  • असक्षम पेंशन (Disability Pension): सरकारी कर्मचारी अगर किसी दुर्घटना या बीमारी के कारण विकलांग हो जाते हैं, तो उन्हें यह पेंशन मिलती है।

2. सामाजिक पेंशन योजनाएं (Social Pension Schemes)

ये योजनाएं उन लोगों के लिए होती हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं और जिनकी आय का कोई स्थायी स्रोत नहीं होता। इसमें निम्नलिखित योजनाएं शामिल है

  • वृद्धावस्था पेंशन (Old Age Pension): यह पेंशन 60 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों को दी जाती है, जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होती है।
  • विधवा पेंशन (Widow Pension): जिन महिलाओं के पति की मृत्यु हो चुकी है और वे आर्थिक रूप से असहाय हैं, उन्हें यह पेंशन दी जाती है।
  • विकलांग पेंशन (Disability Pension): यह पेंशन उन लोगों को दी जाती है जो शारीरिक या मानसिक विकलांगता के कारण काम करने में सक्षम नहीं होते।

3. निजी पेंशन योजनाएं (Private Pension Schemes)

यह पेंशन योजनाएं प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों और व्यक्तिगत निवेशकों के लिए होती हैं। इन योजनाओं का उद्देश्य सेवानिवृत्ति के बाद नियमित आय सुनिश्चित करना होता है

  • राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS – National Pension Scheme): यह योजना सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों के लोगों के लिए खुली होती है। इसमें व्यक्ति अपने कार्यकाल के दौरान निवेश करता है और रिटायरमेंट के बाद पेंशन के रूप में पैसा प्राप्त करता है।
  • कर्मचारी भविष्य निधि (EPF – Employees’ Provident Fund): यह योजना उन कर्मचारियों के लिए होती है जो प्राइवेट सेक्टर में काम करते हैं। इसमें कर्मचारी और नियोक्ता दोनों योगदान करते हैं, और रिटायरमेंट के बाद यह राशि पेंशन के रूप में मिलती है।

अन्य प्रमुख पेंशन योजनाएं

  • अटल पेंशन योजना (APY): यह योजना असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए है, जिसमें एक निश्चित राशि का निवेश कर रिटायरमेंट के बाद पेंशन प्राप्त की जा सकती है।
  • स्वावलंबन योजना: इसका उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए पेंशन सुनिश्चित करना है।

ये सभी योजनाएं भारत में अलग-अलग लोगों की जरूरतों के आधार पर बनाई गई है ताकि उन्हें सेवानिवृत्ति के बाद आर्थिक सुरक्षा मिल सके।

तो इन सरे तरीको से आप बहत आसानी से आधार कार्ड से Pension Check या Pension की Account नंबर चेंज कर सकते है। अगर आपको इन सरे स्टेप्स को फॉलो करने में कोई दिक्कत आरहा हो तो आप हमें Contact कर सकते है या फिर comment बता सकते है। तो अगर आपको इस लेख से कुश नया और अच्छा जानने को मिला है तो आप इसे अपने दोस्त और करीबी से शेयर कर सकते है। इसी तहरा के हर कुछ नया जानने के लिए हमारे वेबसाइट पर विजिट करते रहिये।

धन्यवाद!


Spread the love

Leave a Comment