Aadhar Card Se PAN No Kaise Nikale In Hindi – Step-by-Step गाइड

Spread the love

नमस्कार! आज हम जानेंगे की Aadhar Card se PAN NO kaise nikale। कभी कभी हमें कोई सरकारी कामो के लिए या फिर किसी भी बैंक में किसी काम के लिए जैसे अकाउंट खोलना, लोन लेना या किसी योजना में लाभ लेना, हमें PAN Card की जरुरत परता है और सबसे बड़ा दिक्कत अत है जब पैन कार्ड खो जाता है तब हमें समझ नहीं आता है की क्या करे। तो अबसे चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है किउंकि अगर आपके पास Aadhaar Card है तो आज हम आपको इस लेख में कुछ तरीके के बारे में बताएँगे की कैसे आप तुरंत अपने आधार कार्ड से अपना पैन कार्ड निकाल सकते है और उसे डाउनलोड कर सकते है।

हम आपको इस लेख में इसके बारे में सारा कुछ बताएँगे stepbystep पर उससे पहले आइये जानते है की ये PAN Card होता क्या है कसिके लिए जरुरत परता है।

PAN Card क्या है?

PAN Card (Permanent Account Number) एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है जो भारत में हर व्यक्ति के लिए जरूरी होता है जो फाइनेंसियल लेन-देन करता है। ये आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है और इसमें 10 अंकों का एक अल्फान्यूमेरिक कोड होता है। पैन कार्ड का उपयोग आयकर रिटर्न भरने, बैंक में खाता खोलने, बड़ी रकम के लेन-देन, प्रॉपर्टी खरीदने-बेचने और निवेश करने जैसे कई महत्वपूर्ण कामों में होता है।

यह टैक्स चोरी को रोकने और सभी वित्तीय गतिविधियों का रिकॉर्ड रखने के लिए अनिवार्य होता है। तो आइये इसे आप आधार कार्ड से कैसे निकल सकते है और अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर सकते है इसके बारे में अच्छे से जानते है पर उससे पहले ये जानना बहत जरुरी है की आपका Aadhar Card मोबाइल नंबर से लिंक है या नहीं।

Aadhar Card में मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं कैसे चेक करे ऑनलाइन

aadhar card mobile number link check

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं ये चेक करना बहती आसान है आइये इसे अच्छे stepbystep जानते है। तो आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक चेक करने के लिए

  • सबसे पहले आधार कार्ड की सरकारी वेबसाइट https://ssup.uidai.gov.in/ पर जाएँ।
  • उसके बाद थोड़ा नीचे स्क्रॉल करना होगा और “Check Aadhaar Validity” का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
  • यहाँ पर, अपना आधार नंबर और एक कैप्चा कोड भरें, फिर “Proceed” बटन पर क्लिक करें।
  • यदि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है, तो उस मोबाइल नंबर के आखिरी तीन अंक स्क्रीन पर दिखेंगे।
  • और इस ये पता चल जाता है की आपका आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक है।
और पढ़िए  2 मिनिट में Phone Number Se Location Kaise Nikale: ऑनलाइन मुफ्त में फोन नंबर से लोकेशन कैसे पता करें

तो इस तरहा से आप बहत आसानी से आधार में मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं चेक कर सकते है। अब हम जानेंगे की इस आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे निकला जाता है पर उससे पहले ये जानना बहत जरुरी है की pan card कोनसी company / website से बना हुआ है।

PAN Card कोनसी Company / Website से बना हुआ है कैसे पता करे

आप यह जान सकते हैं कि आपका PAN Card किस कंपनी (NSDL या UTI) के माध्यम से बना हुआ है या नहीं, कुछ आसान तरीकों से। आइए जानते हैं यह कैसे पता करें

pan card company check

1. PAN Card की वेबसाइट से पता करना

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक पैन कार्ड सेवा प्रदाता वेबसाइट्स (NSDL और UTI) में से किसी एक पर जाकर अपना पैन कार्ड स्टेटस चेक करना होगा। इससे यह साफ हो जाएगा कि आपका पैन कार्ड किसके द्वारा जारी किया गया है।

आप निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करें:

a. NSDL की वेबसाइट पर जाकर चेक करें

  1. सबसे पहले NSDL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं:
  2. यहां पर ‘Track PAN Status’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. अब अपना PAN Number या Acknowledgment Number डालें, जो आपने आवेदन करते समय प्राप्त किया होगा।
  4. यदि आपके PAN Card की जानकारी यहां पर मिलती है, तो यह साबित होता है कि आपका PAN NSDL द्वारा जारी किया गया है।

b. UTI की वेबसाइट पर जाकर चेक करें

  1. यदि NSDL पर आपका PAN स्टेटस नहीं मिलता है, तो आप UTI की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं:
  2. वेबसाइट पर जाकर ‘Track PAN Card Application Status’ पर क्लिक करें।
  3. यहां पर अपना PAN Number या Acknowledgment Number डालें।
  4. यदि आपकी जानकारी UTI वेबसाइट पर मिलती है, तो आपका PAN UTI द्वारा जारी किया गया है।

2. PAN Card पर देखे

यदि आपके पास पहले से फिजिकल PAN Card है, तो आप उस पर देख सकते हैं:

  • UTI द्वारा जारी किए गए पैन कार्ड में आमतौर पर UTI का लोगो होता है।
  • NSDL द्वारा जारी किए गए पैन कार्ड में आपको NSDL का नाम या लोगो दिखाई देगा।

तो इस सरे तरीके से आप ये जान सकते है की आपका पैन कार्ड कोनसी कंपनी से बानी हुई है। इसके

3. आधार और पैन लिंक प्रक्रिया का उपयोग करें

अगर आपका आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक है, तो आप आयकर विभाग की वेबसाइट या संबंधित पोर्टल पर जाकर स्टेटस देख सकते हैं। इससे भी आपको पता चल सकता है कि आपका पैन किसके माध्यम से बना है।

इन स्टेप्स की मदद से आप आसानी से यह पता कर सकते हैं कि आपका पैन कार्ड NSDL या UTI द्वारा जारी किया गया है।

और पढ़िए  SBI Me Application Kaise Likhe? - पूरी गाइड Hindi में

तो इस सरे तरीके से आप ये जान सकते है की आपका पैन कार्ड कोनसी कंपनी से बना हुआ है। अब हमें ये जानने में आसानी होगा की आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे निकाले।

Aadhar Card Se PAN No Kaise Nikale

aadhar card se pan card kaise nikale

आधार कार्ड से पैन कार्ड नंबर निकालना अभी के समय बहत आसान काम है हर कोई इसे घर बैठे अपने मोबाइल सेही कर सकता है। आइये जानते है Aadhar Card से PAN Card कैसे निकाले Step-by-step

  • सबसे पहले अपने मोबाइल से पैन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.incometax.gov.in/iec/foportal/ पर जाना है।
  • उसके बाद क़्विक लिंक्स(Quick Links) के सेक्शन में “तत्काल ई-पैन“(Instant E-PAN) ऑप्शन पर जाइये।
  • तत्काल ई-पैन पर जानेके बाद आपको “स्थिति जांचें/ई-पैन डाउनलोड करें”(Check Status/ Download PAN) ऑप्शन के निचे “ज़ारी रखें”(Continue) पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा। यह सुनिश्चित करें कि आप सही और वैध आधार नंबर दर्ज कर रहे हैं।
  • आधार नंबर दर्ज करने के बाद, “ज़ारी रखें”(Continue) बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपके आधार कार्ड जुड़े नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा उसे अच्छे से टाइप करके “ज़ारी रखें”(Continue) बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपका PAN Card की जानकारी सामने दिख जायेगा।
  • और इस तरहा से अपना PAN Card निकाल पाएंगे।

Aadhar Card Se PAN Card Download Kaise Kare

अगर आपका पैन कार्ड खो गया है या तुरंत डरकर है तो आप आधार कार्ड से पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते है ये बहती आसान है। आइये जानते है आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करे step-by-step

PAN Card Download Kaise Kare Income Tax

यदि आपका पैन कार्ड इनकम टैक्स विभाग की वेबसाइट के माध्यम से बना है, तो आप आसानी से अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें

  1. सबसे पहले Income Tax की आधिकारिक वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/ पर जाइये।
  2. उसके बाद Instant E-PAN ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. अब आपको “Check Status and Download PAN” के ऑप्शन में Continue पर क्लिक करना है।
  4. उसके बाद अपना आधार नंबर भरें और “Continue” पर क्लिक करें। अब आपके मोबाइल पर एक OTP (वन-टाइम पासवर्ड) भेजा जाएगा।
  5. इस OTP को भरने के बाद “Continue” पर क्लिक करें। आपके सामने पेज पर लिखा आएगा “PAN allotted successfully”
  6. इसके बाद “Download e-PAN” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  7. अब आपको पासवर्ड डालना होगा, जो आपकी Date of Birth (जन्मतिथि) होगी। जन्मतिथि को बिना स्पेस के डालें और “Open” पर क्लिक करें।
  8. आपका पैन कार्ड पीडीएफ(PDF) फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा।

PAN Card Download Kaise Kare NSDL

यदि आपका पैन कार्ड NSDL (नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड) से जारी किया गया है, तो आप नीचे दिए गए तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं

  1. सबसे पहले NSDL की E PAN डाउनलोड करने वाले वेबसाइट पर जाइये।
  2. अब आपको अपने पैन कार्ड नंबर, आधार नंबर, और जन्म तारीख भरनी होगी।
  3. उसके बाद निचे i Understand में टिक करिये साथ ही, नीचे दिए गए कैप्चा कोड को भरें।
  4. उसके बाद, आपका मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड से लिंक है, उस पर एक OTP आएगा। OTP डालें और Submit पर क्लिक करें।
  5. आपका पैन कार्ड पीडीएफ में डाउनलोड हो जाएगा। ध्यान दें कि NSDL के माध्यम से पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए पैन कार्ड नंबर भी जरूरी होता है।
और पढ़िए  USA Mein Job Kaise Paye? पूरी जानकारी Hindi में

PAN Card Download Kaise Kare UTI

यदि आपका पैन कार्ड UTI (यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया) के माध्यम से जारी हुआ है, तो आपको निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने होंगे: UTI की PAN Card डाउनलोड करने के लिए

  • सबसे पहले UTI की वेबसाइट पर E-PAN Download के सेक्शन में जाना है।
  • हां पर आपको अपना पैन नंबर और जन्म तारीख भरना होगा, और अंत में Captcha Code टाइप करके Submit पर क्लिक करे।
  • उसके बाद, आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। OTP भरने के बाद, आप अपने पैन कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।

Pan Card Status Kaise Check Kare

Pan Card Status Kaise Check Kare

अगर आपने ऑनलाइन या किसी CSC सेण्टर में जेक अपना पैन कार्ड की आबेदन की है तो यो पूरा हुआ है या नहीं उसके स्टेटस चेक करने के लिए आपको कही पे भी जाने की जरुरत नहीं है आप घर बैठे ही अपना PAN Card Status चेक कर सकते है। आइये जानते है कैसे Step-by-step

  • सबसे पहले Chrome Browser ओपेन कर लेना है।
  • उसके बाद आपका पैन कार्ड जिसभी कंपनी से बना है उसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना पडेहगा।
  • उदाहरण के लिए, NSDL की पैन कार्ड का Status Check करने के लिए आप NSDL की पोर्टल पर जा सकते है।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद Application Type सेक्शन में PAN – New/Change Request ऑप्शन को सेलेक्ट करिये।
  • अब निचे 15 अंको ACKNOWLEDGEMENT NUMBER भरना है जो आपको आबेदन(Apply) करने के समय मिला होगा।
  • उसके बाद निचे दिए गए Captcha Code को सही से टाइप करके Submit पर क्लिक करें।
  • बस आपका पैन कार्ड का जो स्टेटस है हो सामने दिख जायेगा।

तो इन सारे तरीके से आप अपने आधार नंबर से पैन कार्ड निकल सकते है,स्टेटस चेक कर सकते है और डाउनलोड कर सकते है। अगर आपको इन सरे स्टेप्स को फॉलो करने में कोई दिक्कत आरहा हो या कोई भी एरर दिखा रहा है तो आप हमें Contact कर सकते है या नज़दीकी साइबर कैफ़े में जाकर अपना प्रॉब्लम बता सकते है। हम पूरा कोसिस करेंगे आपकी प्रॉब्लम सोल्वे करने में।

अगर आपको आज इस लेख से कुछ नया जानने को मिला है तो आप इसे अपने दोस्त या करीबी से शेयर कर सकते है और इसी तरहा के हर दिन कुछ नया जानने के लिए हमारे वेबसाइट पर विजिट करते रहिये। आप हमारे Whatsapp पर भी जुड़ सकते है यहां पे हम हर दिन कुछ ना कुछ अपडेट लाते रहते है।

धन्यवाद!


Spread the love

Leave a Comment