PVC Aadhar Card Track kaise karen 2025 – Hindi Me

Spread the love

आज की इस पोस्ट में दोस्तों मैं आपको एक काम की बात बताने वाला हूं — अगर आपने अपना PVC Aadhaar Card ऑर्डर किया है, तो उसे Track kaise karein, ये आप यहां step by step सीखने वाले हैं 👇

कई बार हम UIDAI की वेबसाइट से PVC Aadhar Card order तो कर लेते हैं, लेकिन बाद में ये सोच में पड़ जाते हैं कि “mera Aadhaar card kaha tak aaya?” या “kitne din me deliver hoga?

तो अगर आप भी अपना PVC Aadhaar Card Track करना चाहते हैं, तो टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है। इस पोस्ट को end tak dhyaan se padhiye, क्योंकि यहां मैं आपको पूरा process बताऊंगा —
कैसे आप सिर्फ कुछ seconds में अपने PVC Aadhaar Card ka status check कर सकते हैं

तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं PVC Aadhaar Card Kaise Track Karein? पर उससे पहले आइये जानते है की ये PVC Aadhar Card होता किया है ?

PVC Aadhar Card किया है

PVC आधार कार्ड दोस्तों, एकदम अलग होता है उस normal आधार कार्ड से जो आपको किसी café या जनसेवा केंद्र से प्रिंट कराकर मिलता है।

दरअसल, PVC Aadhaar Card UIDAI की तरफ से बनाया गया एक official और high-security card है, जिसमें कई ऐसे security features होते हैं जो आपके साधारण पेपर वाले आधार में नहीं मिलते।

और पढ़िए  सिर्फ 61 रुपये खर्च कर पा सकते हैं अनलिमिटेड 5G डेटा! पर कैसे ?

यह कार्ड plastic (PVC) से बना होता है, इसलिए ये फटता, गलता या पानी से खराब नहीं होता। इसकी durability काफी ज्यादा होती है और देखने में भी ये एक ATM card या debit card जैसा premium look देता है।

यानी आसान भाषा में कहें तो PVC आधार कार्ड आपके identity proof को और भी secure, long-lasting और smart look देता है।

PVC Aadhar Card Track kaise karen

दोस्तों, अगर आपने अपना PVC आधार कार्ड (PVC Aadhar Card) ऑर्डर किया है और अब आप उसे Track करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए आसान steps को ध्यान से follow करें 👇


🔹 Step 1 – Visit MyAadhaar Official Website

सबसे पहले आपको myaadhaar.uidai.gov.in वेबसाइट पर जाना है।
यहाँ आपको एक Welcome Page दिखाई देगा।


🔹 Step 2 – Login with Aadhar Number & OTP

अब यहाँ आप अपना Aadhaar Number डालिए और फिर OTP (One Time Password) डालकर Login कीजिए।

Login करने के बाद नीचे स्क्रॉल करके “Requested Section” में जाएं।


🔹 Step 3 – Check Your PVC Aadhar Card Details

अब आपको यहाँ आपके PVC Aadhaar Card Order से जुड़ी सारी जानकारी दिखाई देगी —

  • SRN Number
  • आपने कार्ड को किस Date पर ऑर्डर किया था
  • उसका Current Status (मतलब कार्ड Print हुआ है या नहीं)
  • और Dispatch / Delivery Date भी यहीं से पता चल जाएगी 🚚
और पढ़िए  Phone Pe Kaise Chalu Kare Aadhar Card Se Bina ATM Ke 2024 - पूरी जानकारी Hindi में

साथ ही, आपको यहाँ एक Air Way Bill Number भी मिलेगा,
जिससे आप अपने कार्ड को India Post की वेबसाइट से भी ट्रैक कर सकते हैं।


🔹 Step 4 – Track on India Post Website

अब अपने कार्ड की डिलीवरी का स्टेटस जानने के लिए जाएं 👉 indiapost.gov.in

वहाँ जाएं और “Track Consignment” वाले सेक्शन को ओपन करें।

अब जो Air Way Bill Number आपको मिला था, वो डालिए,
Captcha Fill कीजिए और फिर Track Now पर क्लिक कर दीजिए।


🔹 Step 5 – Check Delivery History

अब आपको पूरा Tracking History दिखेगा —

  • कब कार्ड Print हुआ,
  • किस Date को Dispatch हुआ,
  • और कब आपके Local Post Office पहुँचा।

अगर आपके एरिया का Postman घर तक डिलीवरी करता है,
तो वो आपके घर पर ही PVC आधार कार्ड दे जाएगा
लेकिन अगर आपके एरिया में Home Delivery नहीं है,
तो आपको खुद Post Office जाकर कार्ड कलेक्ट करना पड़ेगा।


💡 Extra Tip –

PVC आधार कार्ड UIDAI का official smart version है जो दिखने में ATM Card जैसा होता है और इसमें multiple security features होते हैं।
इसलिए अगर आपने अब तक ऑर्डर नहीं किया है, तो इसे आज ही myaadhaar.uidai.gov.in से ₹50 मात्र में ऑर्डर कर सकते हैं ✅

और पढ़िए  BA Ka Result Kaise Dekhe 2024? जाने हिंदी में

तो इस तरह दोस्तों, अब आपने सीख लिया होगा कि PVC आधार कार्ड को ट्रैक कैसे करते हैं। मैंने आपको पूरा step-by-step process बताया है, जिससे आप आसानी से जान सकते हैं कि आपका कार्ड अभी print हुआ है, dispatch हुआ है या delivery के रास्ते में है

आशा करता हूं कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद अब आपको यह सवाल नहीं रहेगा कि PVC Aadhar Card kaise Track Karen?

🎥 वीडियो से समझें –
अगर आपको इस पोस्ट में कोई भी स्टेप समझ में न आया हो या आप चाहें कि इसे live example के साथ देखें,
तो आप हमारी नीचे दी गई वीडियो देख सकते हैं 👇

इस वीडियो में मैंने आपको step-by-step process practically बताया है —
कि PVC Aadhar Card को ऑनलाइन कैसे Track किया जाता है,
कहाँ से SRN नंबर मिलेगा और India Post पर जाकर उसे कैसे चेक करेंगे।

👉 अब चाहे आपने कल ऑर्डर किया हो या कुछ दिन पहले —
बस इस प्रोसेस को फॉलो करें और आसानी से पता लगाएं कि आपका PVC आधार कार्ड कहां तक पहुंचा है


Spread the love

Leave a Comment