सबसे सस्ता 5G फोन – क्या आपका बजट है ₹10000 रुपए और आप 5G वाला फोन सर्च कर रहे हैं तो आप सही जगह पर आए हैं आज मैं आपको 5 बेहतरीन फोन के बारे में बताऊंगा जो कि आपको ₹10000 के अंदर में मार्केट में मिल जाएगा। हमारे हिसाब से यह सारे फोन ही बेहतरीन है कुछ कमरे में अच्छा है कुछ प्रोसेसर अच्छा है किसी का बैटरी लाइफ अच्छा है तो मिल-जुल कर यह पांच फोन हमने आपके लिए ढूंढ के लाए हैं। इन पांच फोनों में से आपको कुछ नए भी दिखेंगे और कुछ पुराने फोन में भी देखेंगे और कुछ में तो सेल के दौरान बहुत बचत भी आपका हो सकता है। पर मैं पहले ही आपको एक बात बता दूं कि 5G देने के चक्कर में कंपनियों में डिस्प्ले में बहुत ज्यादा बचती करता है तो आपको सोच समझ कर अच्छे से देखकर फिर लेना है। तो चलिए ज्यादा देर ना करके जान लेते हैं इस महीने का 5 सबसे अच्छा फोन 10000 के अंदर। हमने अगले महीने आने वाले कुछ फोनो के बारे भी जानकारी दी ही उसे भी पर सकते है।
Table of Contents
No 1 सबसे सस्ता 5G फोन Redmi 13C
तो पहले नंबर पर सबसे सस्ता 5G फोन आता है Redmi 13c 5G हालांकि यह फोन ज्यादा पुराना नहीं है लेकिन इस फोन में आपको एक तगड़ा प्रोसेसर मिलता है जिसके वजह से आपको बहुत मूड फील होता है इस फोन को चलाने में। इसमें आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100 + का प्रोसेसर देखने को मिलता है। इस फोन की एक अच्छी बात है कि यह फोन जल्दी हिट नहीं होता। इसमें आपको एचडी प्लस का डिस्प्ले मिलता है वह भी 90htz रिफ्रेश रेट के साथ। अंतूतू बेंचमार्क पर भी यह बहुत अच्छा नंबर निकाल कर लाता है।
- यह फोन आपको डिस्काउंट लगाकर ₹8500 हजार रुपए से ₹9000 तक के अंदर मिल जाता है। इस बजट पर यह फोन आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है। पर खरीदने से पहले इस फोन के बारे में अच्छे से जानकारी ले ले।
No 2 Sabse Sasta 5G Phone Vivo T3 Lite
दूसरे नंबर सबसे सस्ता 5G फोन में हम Vivo T3 Lite 5G को रखे हैं जो कि अभी-अभी मार्केट में लॉन्च हुआ है। इसमें आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 का प्रोसेसर मिल जाता है जिससे आप बहुत स्मूथ और फास्ट इस फोन को फील कर पाएंगे। यह फोन अंतूतू बेंचमार्क पर चार लाख से भी ज्यादा स्कोर निकाल कर लाता है जो कि इस रेंज के हिसाब से बहुत ही अच्छा स्कोर है। इसमें आपको 90 हर्ट्स के साथ फुल एचडी वाला डिस्प्ले देखने को मिलता है जिसकी मदद से आप कोई भी वीडियो कंटेनर यूट्यूब में कोई भी वीडियो अच्छे से देख पाएंगे। ऊपर की तरफ आपको यूएनएस वाली से मिल जाता है जो की फ्रंट कैमरा है पर इसमें जो ब्राइटनेस है वह 830 नीट का है जिसके मदद से आप कितनी भी धूप में खड़े हो आपको अच्छे से अपना डिस्प्ले मैं सारा कुछ दिख जाता है।
इस फोन में आपको 5000 इमेज का बड़ा बैटरी देखने को मिलेगा इसके मदद से आप पूरा दिन अच्छे से अपने फोन को इस्तेमाल कर सकेंगे। यह फोन आपको ऑफर्स डिस्काउंट लगाकर ₹10000 के अंदर देखने को मिल सकता है। लेकिन इस फोन के बॉक्स में आपको चार्ज नहीं मिलेगा आपको अलग से इसका चार्ज खरीदना पड़ेगा यह मुझे अच्छा नहीं लगा इस फोन का मगर आपके पास अगर ऑलरेडी चार्ज है इसी टाइप का तो आपको नया चार्जर लेने की कोई जरूरत नहीं है आप आराम से इस चार्जर से इस फोन को चार्ज कर पाएंगे।
No 3 Sabse Sasta 5G Phone Realme C65
तीसरे नंबर पर सबसे सस्ता 5G फोन के बात करें तो यो है Realme C65 5G जो कि कुछ महीने पहले ही लॉन्च हुआ है इंडिया में। इस फोन के प्रोसेसर में रियलमी वही दिया है जो वो के t3 लाइट में है मीडियाटेक की 6300 5G प्रोसेसर। इस फोन का परफॉर्मेंस काफी टी-शर्ट है लेकिन यह फोन जल्दी से गम नहीं होता आप अगर बहुत देर तक चलाते हो तो थोड़ा सा गर्म हो सकता है तो अच्छा होगा कि आप फोन काम चलाएं। लेकिन इस फोन के डिस्प्ले के सामने ऊपर तरफ आपको यूसुफ का नाच नहीं दिखेगा इसमें आपको पंच होल दिखेगा जो की एक प्रीमियम वाला फील देता है।
इस फोन में आपको एचडी प्लस वाला ही डिस्प्ले मिलेगा पर इस फोन की एक अच्छी खास बात है जो कि यह 120 रिफ्रेश रेट के साथ आता है जो की नॉर्मली बहुत फास्ट है आपको फोन उसे करते समय बहुत ही स्मूथ वाला फीलिंग देगा। इस फोन में आपको 5000 एम का बैटरी देखने को मिल जाएगा और उसके साथ 15 वाट का चार्ज भी बॉक्स के अंदर मिल जाएगा। यह फोन भी आपको ऑफर्स लगाकर ₹10000 के अंदर मिल सकता है। अगर आप लोक के तरफ जा रहे हो मतलब अच्छा दिखने वाला फोन लेना चाह रहे हो तो आप यह फोन पहले नंबर पर रख सकते हो क्योंकि यह फोन दिखने में बहुत ही ज्यादा प्रीमियम लगता है।
No 4 Sabse Sasta 5G Phone Motorola G34
अब हम बात करेंगे चौथे नंबर सबसे सस्ता 5G फोन की जो की है मोटोरोला g34 5G मैं आपको पहले ही बता देता हूं कि यह फोन थोड़ा सा पुराना है मतलब एक दो महीने पहले लांच हुआ था अगर आप मतलब नए पुराने की बारे में नहीं सोच रहे हैं और अच्छी फोन लेने की सोच रहे हैं तो आप इस फोन को अपने लिस्ट में रख सकते हैं। इसमें भी आपको 120 रिफ्रेश रेट के साथ एचडी प्लस डिस्पले मिल जाता है और इसमें भी आपको पंच होल देखने को मिलता है सामने तरफ जो की एक प्रीमियम लुक देता है।
इस डिस्प्ले की पिक ब्राइटनेस की बात करें तो इसमें 500 नेट की पिक ब्राइटनेस दिया गया है जो कि आपको धूप में भी अपने फोन को चलाने में मदद करता है लेकिन उतना अच्छा पिक ब्राइटनेस नहीं है पर इस प्राइस रेंज के हिसाब से बढ़िया है। इसकी बैक के बारे में बात करें तो यह बहुत ही प्रीमियम लगता है इसमें बैगन लेकर उसे किया गया है और यह लुक्स के हिसाब से मतलब 40 50 हजार का फोन वाला लुक देता है। यह फोन जब लॉन्च हुआ था तब थोड़ा ज्यादा प्राइस था लेकिन अब आप इसको वापस के साथ ₹10000 के अंदर खरीद सकते हैं ऑनलाइन में। इस फोन में आपको इधर-उधर वाली कोई भी प्लॉट शब्द एप्लीकेशन नहीं देखने को मिलेगा आपका फोन ऑपरेशन क्लीन रहेगा अगर आप इंस्टॉल करते हैं अलग से तो अलग बात है।
इस फोन में आपको 5000 इमेज की बैटरी देखने को मिलता है जो की एक दिन का पूरा आपको चार्ज दे देगा और इसमें 20 वाट का एक चार्जर भी मिलता है जो कि आपको अलग से खरीदना नहीं पड़ेगा। इसमें आपको स्नैपड्रेगन 698 का फास्ट प्रोसेसर देखने को मिलता है ₹10000 की रेंज में यह प्रोसेसर हर किसी को चौंका दिया है। इस प्रोसेसर के मदद से आप कोई भी एप्लीकेशन बहुत ही स्मूथ तरीके से चला पाएंगे और इसमें आप डीसेंट गेम भी खेल पाएंगे बीजीएमआई गेम खेलने के लिए यह फोन इस रेंज में एक अच्छा विकल्प हो सकता है। अगर आप मोटरोला के फैन हैं तो ₹10000 के अंदर यह फोन आपके लिए बेस्ट हो सकता है।
No 5 Sabse Sasta 5G Phone Poco M6
पांचवें नंबर पर हमने रखे हैं पोको की Poco M6 Pro को जो कि आपको ₹10000 के अंदर अभी के टाइम मिल रहा है ऑफर्स के साथ। इस फोन को आप पहले नंबर भी भी रख सकते हैं क्योंकि यह फोन बहुत ही धमाकेदार है। यह फोन कुछ ही मैंने पहले लांच हुआ है भारत में और इस फोन की सबसे अच्छी बात है कि यह फोन बैक में गिलास का इस्तेमाल किया है जो कि इस रेंज के फोन में से सबसे अच्छा और प्रीमियम लुक निकाल कर देता है।
सामने के तरफ आपको 90 हार्ट रिफ्रेश रेट के साथ फुल एचडी वाला डिस्प्ले देखने को मिलता है इस डिस्प्ले की प्राइस पिक ब्राइटनेस की बात करें तो इसमें 450 नीट का पिक ब्राइटनेस देखने को मिल जाता है, मतलब आप धूप में भी अच्छे तरीके से इस फोन को चला सकते हैं। इस फोन का बैक तो बहुत ही प्रीमियम है क्योंकि इसमें ग्लास लगा हुआ है पर एक बात का ध्यान रखें कि यह फोन आपके बिना बैक कवर के उसे नहीं करना है क्योंकि अगर गलती से भी आपके हाथ से फोन गिर जाता है तो बैक ग्लास टूट सकता है यह इसकी कमजोरी भी है और इसके लोक के लिए अच्छी भी है। इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 4G की प्रोसेसर मिल जाता है जो की बहुत ही फास्ट है इसकी मदद से आप जितना मन जाए एप्लीकेशन एक साथ ओपन कर सकते हैं और बीजीएमआई कोड जैसे गेम बहुत ही आसानी से अच्छे से खेल सकते हैं।
यह फोन ज्यादा उसे करने में थोड़ा सा हिट होता है अगर आप गेम वगैरा बहुत टाइम तक खेल रहे हो तो अगर नॉर्मली उसे कर रहे हो तो यह फोन उतना हिट नहीं होता है। इसमें आपको 5000 की बैटरी देखने को मिलता है और अच्छा वाट का चार्जर बॉक्स में भी मिल जाता है। यह फोन अंतूतू बेन स्मार्ट पर 4 लाख से ज्यादा स्कोर निकाल कर देता है जो कि इस प्राइस रेंज में ठीक-ठाक ही है। यह फोन आपके लिस्ट में नंबर एक पर रख सकते हैं पर फोन लेने से पहले अच्छे से इसके बारे में जांच कर ले और थोड़ा रोज ऑन कंस को भी नजर रखें इसके संबंध बहुत सारे वीडियो यूट्यूब में अवेलेबल है आप अच्छे से जांच करके उसके बाद ही यह फोन ले।
तो आज के लिए इतना ही हम आपके लिए पांच फोन जो कि आपका लिस्ट के टॉप फाइव में होना चाहिए उसके बारे में जानकारी दी है अगर आपको इस पोस्ट से कुछ मदद मिला है या कुछ नया जन को मिला है तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं और आप कौन सा फोन लेने वाले हैं हमें कमेंट पर बता सकते हैं। इसी तरह के नए फोंस के बारे में जानने के लिए हमारे वेबसाइट पर लगातार विजिट करते रहिए और हमारे फेसबुक और इंस्टाग्राम प्रोफाइल को फॉलो कर लीजिए। अगर आपको कहीं पर भी कोई भी प्रॉब्लम हो रहा है समझने में या फोन चुनने में तो आप हमें कांटेक्ट करके पूछ सकते हैं। हमारे वेबसाइट पर और भी फोन की ऑफर्स और नए फोन की अपडेट हर दिन आता रहता है इसके लिए आप होम बटन को दबाकर हमारे सारे पोस्ट को देख सकते हैं। आपके हिसाब से हमारे दिए रैंकिंग किया होना चाय था ये आप हमे Commemt सेक्शन में बताए।
धन्यवाद!