1000 का मोबाइल स्क्रीन टच में से कोनसा लेंगे ? आजकल की दिनों में सबको सबसे सस्ता और अच्छा मोबाइल फ़ोन चाइये, और हर एक दिन कोई न कोई फ़ोन निकला रहा है मार्किट में। पर आज हम आपके लिए कुछ ऐसे स्क्रीन टच मोबाइल ढूंढ के लाये है जो सबसे अच्छा भी है और 1000 या 1000 से थोड़ा ज्यादा के आसपास है। तो चलिए देखलेते है मार्किट में 1000 का मोबाइल स्क्रीन टच 4g और 5g में किया किया मोबाइल अवेलबल है।
Table of Contents
1000 का मोबाइल स्क्रीन टच कोनसा ख़रीदे 4g 5g
इस पोस्ट में बहत मुस्किलसे हमने आपके लिए कुछ स्क्रीन टच फ़ोन लाये है जो आपको 1000 या 1000 से थोड़ा ज्यादा में मिल जायेगा। पर हम पहलेही बता दे की इन फोनो में आप जोयदा हेवी टास्किंग या गेमिंग नहीं कर पाओगे पर फेसबुक इंस्टाग्राम यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया अप्प्स को चला पाओगे पर आप नार्मल गेम जैसेकि टेम्पल राण, लूडो गेम ये सरे गेम्स खेल पाओगे । इनमेसे कुछ फ़ोन थोड़ा पुराना मॉडल वि हो सकता है फिर भी ए देख लेते है आपके लिए कोनसा बेस्ट होगा।
HPL A35 (256MB RAM 512 MB Storage)

पहले स्मार्टफोन की बात करें तो यह है HPL A35, जो कि सबसे सस्ता एंड्रॉयड फोन है। इसकी कीमत की बात करें तो यह आपको मात्र ₹1000 में फ्लिपकार्ट पर मिल जाएगा। ₹1000 की कीमत में इसके स्पेसिफिकेशन को देखें तो यह बहुत ही तगड़ा फोन है। इसमें आपको 3.5 इंच की डिस्प्ले, 1400 mAh की बैटरी, 256 एमबी रैम, 512 एमबी रॉम, रियर में 2 मेगापिक्सल कैमरा और फ्रंट में 0.3 वीजीए कैमरा मिलेगा। इसका एंड्रॉयड वर्जन 2.3.5 है और आप इसमें दो सिम कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।
Forstar Amosta 3G5 (512MB RAM 4GB Storage)

यह Forstar Amosta 3G5 फोन भी फ्लिपकार्ट पर ₹1199 में उपलब्ध है। इसमें 4 इंच की एक्सक्यूवीजीए डिस्प्ले, 1416 mAh की बैटरी, 512 एमबी रैम और 4GB रॉम मिलती है। रियर में 2 मेगापिक्सल कैमरा और फ्रंट में 0.3 वीजीए कैमरा दिया गया है। इसका एंड्रॉयड वर्जन 6.0 मार्शमैलो है और यह डुअल सिम कार्ड सपोर्ट करता है। इसमें आपको 3जी नेटवर्क का Support मिलेगा और 1 साल की वारंटी भी मिलती है।
Swipe Konnect 3 (256MB RAM 512 MB Storage)

यह है स्वाइप कनेक्ट 3, जो अमेज़न पर ₹1299 में मिलता है। इसमें 3.5 इंच की एक्सक्यूवीजीए डिस्प्ले, 1250 mAh की बैटरी, 256 एमबी रैम और 512 एमबी रॉम मिलती है। इसमें रियर में 2 मेगापिक्सल कैमरा है, लेकिन फ्रंट कैमरा नहीं दिया गया है। इसका एंड्रॉयड वर्जन 4.2.2 जेलीबीन है और इसमें भी डुअल सिम का ऑप्शन है।
Nuvo Alpha NS35 (512MB RAM 4GB Storage)

यह Nuvo Alpha NS35 फ्लिपकार्ट और लोकल मॉविले स्टोर पर ₹1499 के अंदर में मिलता है। इसमें 3.5 इंच की QVGA डिस्प्ले, 1400 mAh की बैटरी, 512 एमबी रैम, 4GB रॉम, रियर में 3.2 मेगापिक्सल कैमरा और फ्रंट में 0.3 वीजीए कैमरा है। इसका एंड्रॉयड वर्जन 4.4 किटकैट है और यह डबल सिम सपोर्ट करता है।
Jio Phone 3 (512MB RAM 4GB Storage)

आखिरी फोन की बात करें तो यह है जियो फोन 3, जो ₹1499 में ऑनलाइन और लोकल मॉविले स्टोर उपलब्ध होने वाला है। इसके साथ आपको 2 साल के लिए फ्री इंटरनेट और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। इसमें 4 इंच की क्यूवीजीए स्क्रीन, 3000 mAh की बैटरी, 2GB रैम, 16GB इंटरनल स्टोरेज, रियर में 2 मेगापिक्सल कैमरा और फ्रंट में 0.3 वीजीए कैमरा है। यह फोन KaiOS पर चलता है और इसमें 4G सपोर्ट है, जिससे आप जियो का सिम उपयोग कर सकते हैं।
तो ये सरे ₹1000 रुपए का मोबाइल स्क्रीन टच 4g और 5g के साथ अप्पको मिल जाये गा। अगर इसमें से कोई भी मोबाइल आपको ऑनलाइन में नहीं मिल रहा है तो आप आपके नज़दीकी मोबाइल शॉप से इन्हे खोज कर सकते है अगर इसके जैसाही शामे फीचर का फ़ोन आपको मिले तो आप ले सकते है। इसमें हमने आप लोगो के लिए हमारे तरफसे ढूंढा गया मोबाइल के सम्बंधित दिए है खरीदने से पहले कृपया जांच करले। अगर आप इसमें से कोई फ़ोन ले रहे है तो हमें कमेंट पे बताये और भी कुछ जानने के लिए भी कमेंट कर सकते है। अगर कोई जगा पे समझने में दिक्कत हो रही है तो आप हमसे Contact कर सकते है।
आप अगर थोड़ा पैसा बरकार 3000 से 5000 तक के मोबाइल लेना चाहते है तो इसे परे 3000 से 5000 तक का मोबाइल कोनसा खरीदे ?
धन्यवाद!